उत्तराखंड

26 नवंबर 2023 को प्रताप नगर जिला टिहरी गढ़वाल में मेले का आयोजन होगा

आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि 26 नवंबर 2023को 11 गते मंगसिर भगवान नांगराजा का त्रिवारसिक मेला सेम मुखेम मणभागी सोड पट्टी उपली रामोली तहसील प्रताप नगर जिला टिहरी गढ़वाल में मेला का आयोजन इस वर्ष होने जा रहा है आप तमाम मेला प्रेमी भगवान प्रेमियों से निवेदन है कि पूरे परिवार ईस्ट मित्र रिश्तेदारों सहित आपका इस मेले में स्वागत है और भगवान नागराज से प्रार्थना है कि आपकी सभी मनोकामना पूर्ण हो और आप हंसते खेलते सुरक्षित अपने घरों के लिए भी प्रस्थान करेंगे आप सुरक्षित रहेंगे स्वस्थ रहेंगे भगवान नांगराजा से ऐसी मेरी व्यक्तिगत प्रार्थना है हे प्रभु जैसे आप अपने भक्तों को अपने दर्शन के लिए बुलाते हैं ऐसे ही आप उनको अपने गंतव्य तक पहुंचाने के भी कृपा करेंगे पुनः आप सबसे प्रार्थना हैकि भगवान नांगराजाके दर्शन करके और उसी के बगल में मां दिनयांली देवी का भी आप दर्शन कर सकते हैं मां नांगंणी माता के भी आप दर्शन कर सकते हैं यह देवी देवता हमारे रक्षक हैं हमारे शुभचिंतक हैं हमें इनसे प्रेरणा मिलती है हमें इनसे जीवन जीने का तरीका मिलता है आए हम सब लोग भगवान नागराज के मेले में अपनी उपस्थिति दर्जकराइ मेला की भी शोभा बढ़ाएं और मेले में प्यार प्रेम से सभी लोगों के साथ सहयोग करें यह मेरी सबसे प्रार्थना है

आप का सेबक देबी सिंह पंवार राज्य आंदोलनकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य हालनिवास लमगांव प्रताप नगर टेहरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button