उत्तराखंडशिक्षा

पूर्व छात्र मिलन समारोह में जुटे सैकडों छात्र, यादे की ताजा

उत्तरकाशी। राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी की स्थापना के 50वी वर्षगांठ पर आयोजित गोल्डन जुबली, पुरातन छात्र छात्राओं का दो दिवसीय मिलन कार्यक्रम शिक्षा सम्म्मान के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम मे देश विदेश मे कार्यरत महाविद्यालय के पुरातन छात्र छात्राओं ने शिरकत कर अपने अनुभव साझा किये। इससे पहले कल हुई सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर जिला पंचायत रूद्रप्रयाग के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण भट्ट की ओर से दिए गए स्म्रति चिन्ह छात्र संघ के पूर्व महासचिव रमेश कुडियाल ने कई प्रतिनिधियों को भेंट किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दूसरे दिन आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक और 80 के दशक मे महाविद्यालय मे छात्रसंघ अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रहे विजयपाल सजवाण ने शिरकत कर अपने पुराने अनुभवों को यहाँ मौजूद पुरातन छात्र छात्राओं के साथ साझा किये।
इस दौरान लम्बे अरसे बाद यहाँ मिले पुराने साथियों ने महाविद्यालय मे बिताये अपने दिनों को याद कर एक दूसरे के गले मिले और सबकी कुशल क्षेम जानकर कार्यक्रम मे भागीदारी की।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धन ने पुरातन छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर महाविद्यालय की स्थापना के 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे इस दो दिवसीय “गोल्ड़न जुबली” कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आयोजकों का धन्यवाद कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर महाविद्यालय कि प्राचार्या प्रो0 सविता गैरोला, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, कार्यक्रम संयोजक मधु थपलियाल, अध्यक्ष बचन सिंह राणा, सचिव डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह परमार, सेवनिवृत एयर मार्शल विजयपाल राणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कनकपाल परमार, वीर बिक्रम बिष्ट, गिरवीर परमार, लोकेन्द्र बिष्ट, सविता भट्ट, डॉ0 सकलानी, डॉ0 पी.एस. पोखरियाल, सहित अनेक पुरातन छात्र व महाविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button