उत्तराखंड

वरिष्ठ गायत्री परिजन प्रेमलाल विजलावण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

पवित्र लीला बाल वाटिकासंस्था के द्वारा परम पूज्य गुरुदेव आचार्य राम शर्मा संस्थापक शांतिकुंज हरिद्वार के विचारों को जैन-जन्म पहचानेे के लिए आज आज ब्ररमखाल में बैठक का आयोजन वरिष्ठ गायत्री परिजन प्रेमलाल विजलावण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 23 म ई को घर घर । गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा इस अवसर परएक प्रज्ञा मंडल का गठन किया गया जिसमें डॉक्टर मनविर सिंह । भंडारी कोमुख्य संयोजक बनाया गया साथी सैकड़ो लोगों ने गायत्री परिवार की सदस्यता ग्रहण करें वरिष्ठ गायत्री परिजन प्रबंधक पवित्र बाल वाटिका अजय प्रकाश बडोला ने बताया गायत्री परिवार के विचारों को जनता तक पहुंचाने के लिए सभी क्षेत्रों में गायत्री परिवार की शाखा का गठन किया जा रहा है गुरुदेव के साथ आंदोलनव्यसन मुक्ति आंदोलन पर्यावरण संरक्षण स्वावलंबन स्वरोजगार के विचारों को युवाओं तक पहुंचाया जाएगा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी परिजनों को दी गई गायत्री मंत्र जापके लाभ बताइए वरिष्ठ गायत्री परिजन चंद्रप्रकाश बहुगुणा ने बताया कि गंगा को स्वच्छ और निर्भर रखना के लिएजगह-जगह लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही सन 20 26 में अखंड ज्योति की शताब्दी वर्ष एवं बंदनीय माता जी केशताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई गायत्री परिवार मेंआज सर्वजीत सिंह नवदीप चिल्ड्रन एकेडमी के सुरेश चंद्र रमोला नंदू राम श्रीमती सोनिका रावत सरला देवी नीति का व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश चंद्र रमोला मनविर सिंह । भंडारी ने अपने विचार व्यक्ति किया और गायत्री परिवारों को उद्देश्य को गांव गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया आगामी 23 तारीख को घर-घर गायत्री यज्ञ करने का संकल्प लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button