पीजी कालेज कर्णप्रयाग के कला संकाय भवन में बनी एक स्मार्ट क्लास, बिग स्क्रीन एलईडी स्थापित
कर्णप्रयाग (चमोली)।डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में नवनिर्मित कला संकाय भवन में बिग स्क्रीन एलईडी स्थापित किया गया है। प्राचार्य प्रो.के.एल.के अनुसार महाविद्यालय को नैक में बी ग्रेड प्राप्त होने पर विभाग द्वारा पांच लाख की धनराशि इसी वर्ष जनवरी माह में प्रोत्साहन पुरस्कारस्वरूप प्राप्त हुई थी।
इस धनराशि को इसी वित्तीय वर्ष में नियमानुसार व्यय करने के निर्देश भी शासन से मिले थे।उसी क्रम में विभाग प्रभारियों की बैठक में बिग स्क्रीन एलईडी क्रय और सुरक्षा तारबाड़ का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था। तारबाड़ का कार्य अंतिम चरण में है और एलईडी की स्थापना आज हो चुकी है। इस उपलब्धि पर छात्र संघ, एल्युमिनाई एसोसिएशन व पीटीए सहित समस्त कला संकाय प्राध्यापकों ने प्रसन्नता जताई है।मौके पर डा.मदन लाल शर्मा,डा.कीर्तिराम डंगवाल, वैयक्तिक अधिकारी सोहनलाल मुनियाल व लेखाकार जगदीश सिंह रावत मौजूद रहे।