उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग : अपर जिलाधिकारी ने शीतलहर की तैयारियों को लेकर ली बैठक…

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में शीतलहर के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई तथा नगर निकायों के अधिकारियों को शीतलहर को लेकर उनसे संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने शीतलहरी की तैयारियों को लेकर समस्त उपजिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे उनसे संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था एवं आवश्यकता के अनुसार कंबल वितरण की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी रैनबसेरों में विद्युत, पानी, बिस्तर साफ-सफाई की व्यवस्था करने सहित अधिक ठंड की स्थिति में लोगों को ठहरने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत स्थाई रूप से 01 रैनबसेरा है जिसमें 16 व्यक्तियों की ठहरने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के अंतर्गत कुल 8 अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने हेतु चिन्हित किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत तिलवाड़ा में 02 तथा अगस्त्यमुनि में 07 स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।

अपर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को शीतऋतु में शीतलहर व बर्फवारी से सुरक्षा हेतु आवश्यकता अनुसार ईंधन व खाद्य आपूर्ति माह जनवरी के अंत तक के लिए पर्याप्त मात्रा में भंडारण करने के साथ ही हिमपात के दृष्टिगत संवेदनशील खाद्यान्न गोदामों में आगामी 03 माह हेतु राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के साथ ही दुर्घटना से बचाव हेतु पालाग्रस्त स्थलों पर एक सप्ताह के अंतर्गत चेतावनी साइन बोर्ड चस्पा करने, नियमित रूप से चूना एवं नमक का छिड़काव करने सहित संभावित अवरुद्ध स्थानों पर जेसीबी मशीनों की तैनाती करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, एनएच के अधिकारियों सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button