अपर सचिव डाॅ0 आनन्द श्रीवास्तव ने किया उत्तरकाशी के अस्पतालों का स्थलीय निरीक्षण
उत्तरकाशी जिले के चिकित्सालयों में नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अत्यधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ीकरण किये जाने के उद्देश्य से डाॅ0 आनन्द श्रीवास्तव, अपर सचिव, राजस्व, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन द्वारा जनपद के चिकित्सा इकाईयों का दो दिवसीय भ्रमण कर, स्थलीय निरीक्षण किया गया।
अपर सचिव द्वारा जिला चिकित्सालय में आई0सी0यू0, मेडिकल वार्ड, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, क्रिटीकल केयर यूनिट, पैथोलाॅजी लैब एवं चंदन लैब का निरीक्षण किया गया इसके साथ ही आयुष्मान डेस्क से आयुष्मान कार्ड एवं आभा आई0डी0 के प्रगति के बारे में जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान अपर सचिव द्वारा मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मुलाकत कर, चिकित्सालय से मुहैया करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। जिला चिकित्सालय के निरीक्षणोपरान्त् अपर सचिव द्वारा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एन0एच0एम0 के अन्तर्गत संचालित योजनाओं, सिकल सेल एनमिया के उपचार, टी0बी0 मुक्त उत्तराखण्ड की दिशा में अब तक किये गये प्रयासों एवं उपलब्धियों की जानकारी ली गई।
उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं एवं रिक्त पदों के संबंध में पूछे जाने पर प्रमुख अधीक्षक डाॅ बी0एस0 रावत एवं डाॅ0 पी0एस0 पोखरियाल द्वारा चिकित्सकीय आवास के कमी होने की जानकारी देते हुए कहा गया कि चिकित्सालय के समीप चिकित्सा अधिकारियों हेतु आवासीय भवन न होने के फलस्वरूप ऑन काॅल ड्यूटी में अत्याधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उनके द्वारा अपर सचिव से सुरक्षा कर्मियों की संख्या में बढोत्तरी हेतु अनुरोध किया गया।
डाॅ0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं माइक्रो बायोलाॅजिस्ट के पद रिक्त होने के साथ आई0सी0यू0 एवं अन्य वार्डों में मानव संसाधन की काफी कमी है जिस पर अपर सचिव द्वारा कहा गया कि शीघ्र ही रिक्त पदों के सापेक्ष चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की तैनाती हेतु प्रयास किये जाएंगे। चिकित्सकों हेतु आवासीय भवन का प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था के ढांचे को और सुदृढ़ व प्रभावी बनाये जाने के लिए अपर सचिव, राजस्व, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, डाॅ0 आनन्द श्रीवास्तव द्वारा अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुण्डा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला का स्थलीय निरीक्षण कर, स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया।
सी0एच0सी0 बड़कोट के चिकित्सा प्रबंधन को चिकित्सालय में साफ-सफाई हेतु निर्देश दिये गये एवं आयुष्मान कार्ड एवं आभा आई0डी0 बनाने में और गति लाने हेतु निर्देश दिये गये। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला को निर्देश दिये गये कि गांव-गांव जाकर आयुष्मान योजना से वंचित लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं आभा आई0डी0 बनाये जाएं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर0सी0एस0 पंवार, प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 बी0एस0 रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बी0एस0 पांगती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आर0सी0 आर्य (यमुना वैली), डाॅ0 रफीक, डाॅ0 अंगद राणा एवं डाॅ0 कपिल तोमर आदि उपस्थित रहे।