सार्थक प्रयास ब्यूरो
देहरादून , पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) उत्तराखंड 16 अप्रैल, 2023 को प्रदेश के 13 जनपदों में पुरानी पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन किया गया जो बहुत सफल रहा। इस सफल पूर्वक आयोजन से NMOPS Uttarakhand की कार्यकारिणी पूर्ण उत्साह के साथ 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारियों पर जुट गया है जिस क्रम में प्रांतीय कार्यालय में समीक्षा की गई। जिसमें 13 जनपदों के अध्यक्ष/महामंत्री एवं समस्त पदाधिकारियों का सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम का आयोजन करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीत मणि पैन्यूली ने कहा कि आगामी जून माह में होने वाली पेंशन रथयात्रा के स्वागत के लिए सभी जनपदों में व्यापक तैयारी की जा रही है तथा प्रान्तीय महामंत्री इं. मुकेश रतूड़ी के द्वारा कुमाऊं मंडल का भ्रमण करके सदस्यों को आंदोलन कार्यक्रम में अधिक संख्या में प्रतिभाग करने प्रेरित किया जा रहा है। 16 अप्रैल 2023 के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी कुमाऊँ एवं गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष/महामन्त्री ने दूरभाष पर जानकारी दी कि उनके जनपदों में पुरानी पेंशन संवैधानिक मार्च कार्यक्रम बहुत सफल रहा इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया और यही नहीं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों द्वारा इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। प्रदेश के 50 से अधिक मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा प्रदेश के 10 महासंघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा NMOPS को अपना समर्थन देते हुए इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया उत्साहित अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों द्वारा जल गीत गाकर एवं ढोल दमाऊ पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ इस मार्च का भव्य आयोजन किया गया। जिससे सभी पदाधिकारी उत्साहित हैं और NMOPS के द्वारा भविष्य में जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उनमें अधिकारी कर्मचारियों एवं शिक्षकों की हजारों की संख्या में उपस्थिति रहेगी इस कार्यक्रम में सभी जनपदों को मिलाकर लगभग 50,000 से अधिक अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का लगातार गठन किया जा रहा है एवं सदस्यता अभियान को तेज किया जा रहा है। प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी लगातार प्रदेश के जनपदों का भ्रमण कर रहे हैं आने वाले दिनों में अन्य पदाधिकारी भी जनपदों का भ्रमण करेंगे जिसमें प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. जग मोहन सिंह रावत, मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी, प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, प्रांतीय प्रचार प्रसार सचिव हर्षवर्धन जमलोकी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष निर्मल सिंह नेगी, नीरज नौटियाल, जनपद अध्यक्ष/ सचिव हेमलता कजालिया, सुनील गोसाई, रुचि पैन्यूली, उर्मिला द्विवेदी, समीक्षा शर्मा डोभाल, अंजू श्रीवास्तव, भूपेंद्र बिष्ट,जय प्रकाश विजल्वाण, , अजमेर रावत विजयपाल रावत बृजेश पवार सुशील तिवारी, अनूप जदली, मोहन सिंह रावत, देवेंद्र परस्वाण, विकास शर्मा, रोहित शर्मा, लक्ष्मण कोरंगा, हरेंद्र रावल, गणेश भंडारी, विजेंद्र लूटी, मदन पटवाल हुकम सिंह नयाल, मीनाक्षी कीर्ति, अंकुर बंसल, सदाशिव भास्कर, सुखदेव सैनी, मनोज बरजील आदि पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं NMOPS कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे