सेना के हिमालयन मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन का कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में में स्वागत
भारतीय सेना के 288 मीडियम आर्टिलरी रेजीमेंट रूड़की एवं रॉयल एनफील्ड के 22 सदस्य हिमालय माउंटेन मोटरसाइकिल अभियान दल का पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में 3 यू के बटालियन एनसीसी के अधिकारी, कैडेट्स, स्थानीय युवाओं एवं विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया l
भारतीय सेना के इस अभियान दल के टीम लीडर लेफ्टिनेंट कर्नल अजय द्वारा बताया गया कि सीमान्त क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान, ज्वाइन इंडियन आर्मी और सेना की अग्निवीर स्कीम एवं एडवेंचर के प्रति के प्रति छात्र छात्राओं और सीमान्त क्षेत्र के युवाओं को जागरूक करने हेतु सेना का अभियान चल रहा है,यह मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन रूडकी कैन्ट से गंगोत्री तथा गंगोत्री से माणा पास तक चलाया जा रहा है l
इस दौरान विद्यालय में स्वागत सम्मान के आयोजक एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहें एनसीसी ऑफिसर कैप्टेन लोकेन्द्र परमार ने बताया कि इस अवसर पर सीमान्त क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 एनसीसी कैडेट्स एवं 8 भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों,शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया l
जिनमे स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण जागरूकता, राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्ति एवं पर्वतारोहण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर कैडेट रोबिन राणा, कैडेट सुमित नेगी, कैडेट दिवाकर, कैडेट सुरुचि मखलीगा, कैडेट सलोनी, कैडेट प्रकृति रावत, कैडेट आयुष सजवाण, कैडेट कृष्णा नौटियाल, कैडेट पियूष भंडारी कैडेट सचिन कुमार एवं विश्वनाथ भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के नायक खेमराज सिंह शौर्य चक्र, वीर नारी भारती देवी पत्नी स्वर्गीय रायफलमेन बुद्धि सिंह, हवलदार चंद्रमोहन सिंह गंगोत्री फिजिकल एकेडमी, सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष पूर्व सैनिक उत्तरकाशी, सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह गुसाईं सहित विद्यालय एएनओ एसओ प्रभाकर सेमवाल, शिक्षक शैलेन्द्र कुमार नौटियाल को सम्मानित किया गया l इस अवसर पर टीम के कोलीडर लेफ्टिनेंट धनंजय, सूबेदार रंजीत सिंह, रॉयल एनफील्ड के टीम मेंबर रोहन एवं अलीशा ने सहयोग किया l