विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन
नई टिहरी बौराडी स्टेडियम में विगत तीन दिनों से चल रही प्रारंभिक शिक्षा की जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओ के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतापनगर क्षेत्र के मा.विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारभिक) और अन्य शिक्षको ने विधायक का व अन्य अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर अपने संबोधन मे *विधायक नेगी ने कहा कि “उतराखंड को संविधान की पांचवी अनुसूची यानी जनजातीय क्षेत्र/Tribe घोषित होना चाहिए इससे अधिकाशं समस्याओं का समाधान स्वत: हो जायेगा, आप देख रहें है, अन्य प्रदेशों के लोग उतराखंड/टिहरी झील के निकट आकर जमीनों को खरीद रहे है, जबकि उनके राज्यो मे शिक्षा स्वास्थ्य या जमीन की कोई कमी नहीं है, लेकिन वे यहां के पहाड़, हिमाछादित्त पर्वत श्रृंखलाओ, बुग्यालो, मिश्रित वनो, नदी, झरने और शुद्ध आक्सीजन पानी और सकून भरे जीवन जीने के लिए आ रहें है, और दुर्भाग्य देखिए हम लोग इन घाटी, चोटियों को छोड़ कर मैदानों मे भाग रहे है, मेरा आग्रह है, अपनी पुश्तैनी जमीनों को न बेचें, हमे पलायन को रोकने की दिशा मे काम करने की जरूरत है, हमारा हमेशा से मानना रहा है, कि कर्मचारियों को OPS का लाभ मिले जिस दिन भी हमारी सरकार प्रदेश मे बनेगी हम पहली ही कैबिनेट मे OPS की बहाली कर देंगे, जहा जहा हमारी सरकारें है वहा वहा ओपीएस का लाभ मिल रहा है, पहाड़ों मे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार स्वरोजगार, यह चुनौतीपूर्ण कार्य है इन्हे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने की जरूरत है, हमे बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और उन्हें हर हाल मे नशे से दूर रखने के जरूरत है,मेरा जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) से आग्रह है, कि मेरी विधान सभा क्षेत्र के कुछ उत्कृष्ट विद्यालयो का चयन कर मुझे दे ताकि मैं स्मार्ट बोर्ड के लिए प्रयास कर सकूं।
विधायक जी ने राज्य स्तर मे प्रतिभाग करने वाले बच्चों पर आने वाले परिव्यव्य मे भी आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया,के लिए भी नेगी ने उपस्थिति अध्यापक अध्यापिका को इस खेल प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।* इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारभिक) *विनोद कुमार ढौंडियाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी,जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट शान्ति प्रसाद भट्ट, टीएचडीसी के एजीएम रविंद्र राणा, ब्लाक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, भीम सिंह सजवान , आनदमणि पैनुली, टी टी राणा, मनहोर चमोली, विजेंद्र पंवार, उषा त्रिवेदी, मंजू बाला, मनोज खंडवाल, बृजेवरी भट्ट, सरस्वती,अंजू डोडी, प्रमोद सेमवाल, जयवीर खरोला, अनिल नेगी, प्रमोद कैंतुरा, राकेश बागड़ी, उम्मेद सिंह नेगी, आशा राणा सुनीति थापा, आशा सरियाल, बीना बिष्ट, आदि उपस्थिति रहें।