उत्तराखंड

बड़ी ख़बरः टीएमयू में खुलेगा यूपी का पहला साइबर सिक्योरिटी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में जुटेंगे देश के नामचीन साइबर सिक्योरिटी के एक्सपर्ट्स, माइक्रोसॉफ्ट में इंडिया एंड साउथ एशिया के नेशनल सिक्योरिटी ऑफिसर श्री आलोक लाल होंगे बतौर मुख्य अतिथि

ख़ास बातें
2020 में स्थापित हुई व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज़, एमओयू हो चुका साइन
साइबर सिक्योरिटी और ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के स्टार्ट होंगे पाठ्यक्रम
साइबर सिक्योरिटी आज के तकनीकी युग की जरूरत: डॉ. आदित्य शर्मा
प्रो. मंजुला जैन बोलीं, साइबर यूनिट का स्थापित होना एक अभूतपूर्व कदम
ये दो नवीन पाठ्यक्रम तकनीकी युग में नए द्वार खोलेंगे: प्रो. विपिन जैन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में देश के जाने-माने साइबर सिक्योरिटी के दिग्गज जुटेंगे। टीएयमू से संबद्ध टिमिट- तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज के सहयोग से साइबर सिक्योरिटी एवम् ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजीज के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-सीओई की ओपनिंग के मौके पर ये दिग्गज अपने-अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के भव्य उद्घाटन के अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट में इंडिया एंड साउथ एशिया के नेशनल सिक्योरिटी ऑफिसर श्री आलोक लाल बतौर मुख्य अतिथि होंगे, जबकि व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर एवम् सीईओ श्री कल्लोल सिल, व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर एवम् सीओओ श्री कौशिक रे और पार्टनरशिप एंड एल्सायंसिस हेड श्री सोविक सरकार की भी गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। ऑडी में 16 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, निदेशक टिमिट प्रो. विपिन जैन आदि भी उल्लेखनीय उपस्थिति रहेगी। प्रोग्राम के तहत सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन होगा और मेहमानों को बुके देकर स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए टिमिट के निदेशक प्रो. जैन ने बताया, ऑडी के प्रोग्राम के बाद टिमिट में ये हस्तियां जुटेंगी और साइबर सिक्योरिटी एवम् ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजीज के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-सीओई की ओपनिंग करेंगी। उल्लेखनीय है, टीएमयू ने करीब पांच माह पूर्व साइबर सिक्योरिटी प्रदान करने वाली नामचीन व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. के साथ एमओयू साइन किया था। टीएमयू की ओर से एमओयू पर रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य कुमार शर्मा जबकि कंपनी की ओर से सीईओ श्री कल्लोल सिल ने हस्ताक्षर किए।

व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. साइबर युग में किसी भी तरह की हैकिंग और साइबर अटैक सरीखी अन्य अनुचित गतिविधियों के तिलिस्म को तोड़ने की मजबूती के साथ सुरक्षा प्रदान करती है। देश के विभिन्न राज्यों में व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. ने सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं संग मिलकर साइबर सिक्योरिटी की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाकर सफलता हासिल की है। 2020 में स्थापित व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. के सीईओ, को-फाउंडर एवं माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व एंप्लॉय श्री कल्लोल सिल ने बताया कि देश भर में व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. पहले से आईआईटी- मद्रास, राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी, गुजरात, आईआईटी- जोधपुर, एनपीटीआई, फरीदाबाद आदि में साइबर सिक्योरिटी को लेकर काम कर रही है। यूपी में पहली बार टीएमयू का चुनाव कर साइबर सिक्योरिटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने बताया कि कंपनी के एक्सपर्ट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अलावा बाह्य विद्यार्थियों को भी साइबर सिक्योरिटी की बारीकियों से संबंधित प्रशिक्षण हेतु कार्यशालाएं आयोजित करेंगे। साइबर सेल के माध्यम से साइबर अटैक्स और इनसे बचाव का लाइव प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आने वाले समय में सरकारी साइबर इकाइयों की स्वेच्छा के आधार पर साइबर अधिकारियों को भी साइबर सिक्योरिटी से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इनके संग-संग हैकाथान प्रतियोगिताएं और एफडीपी के अलावा नेशनल और इंटरनेशनल टॉक्स भी होंगी। फाउंडेशन एंड एडवांस कोर्सेज भी डिलीवर होंगे।

टीएमयू में संचालित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से साइबर सिक्योरिटी में प्रशिक्षित होने वाले विद्यार्थियों को कंपनी से संबंधित विशेषज्ञ प्रशिक्षित करेंगे। टिमिट में एमबीए इन साइबर सिक्योरिटी और बीकॉम इन ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। इन पाठ्यक्रम के आधार पर अपनी दक्षता साबित करने वाले विद्यार्थियों के कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था भी व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. के माध्यम से की जाएगी। व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. संग करार में शामिल टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी आज के तकनीकी युग की जरूरत है। टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने कहा कि इस तरह की साइबर यूनिट की स्थापना से टीएयमू विद्यार्थियों के अलावा मुरादाबाद परिक्षेत्र के संग- संग पूरी यूपी को इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भरपूर लाभ मिलेगा। प्रो. जैन ने कहा, टीएमयू के माध्यम से यूपी में पहली बार इस तरह की साइबर यूनिट का स्थापित होना एक अभूतपूर्व कदम है। टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने कहा, साइबर सिक्योरिटी में शुरु होने वाले दो नवीन पाठ्यक्रम निश्चित तौर पर तकनीकी युग में युवाओं के लिए नए रास्तों का मार्ग प्रशस्त करने वाले साबित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button