भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का प्रचार अभियान लगातार जारी
टिहरी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष मे उत्तरकाशी मे भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान लगातार जारी है. बात अगर हाल ही मे भाजपा मे सम्मिलित हुए गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता विजयपाल सजवाण की करें तो वो लगातार जनसम्पर्क अभियान मे गांव गांव जाकर अपने समर्थकों को भाजपा मे शामिल करवाकर हर गांव का समर्थन जुटा रहे है। वे लगातार ग्रामीणों से संवाद कर भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील कर रहे है, अपने चुनावी भ्रमण के दौरान उन्होंने आज भी गंगोत्री विधानसभा अंतर्गत धनारी क्षेत्र के फोल्ड, चकोन, बगसारी, पिपली, पुजारगांव, गवाणा, हिटाणु व रनाड़ी आदि गांव मे जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष मे जमकर प्रचार किया। उन्होंने इस क्षेत्र से भी अपने समर्थकों को पार्टी मे सम्मिलित करवाकर भाजपा के साथ खड़ा किया।
इस दौरान उन्होंने जनता से मुख़ातिव होकर कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ा है, राममंदिर निर्माण की उनकी प्रतिबद्धता और उत्तराखंड राज्य के प्रति उनके विशेष लगाव के कारण ही हम सब भाजपा परिवार के साथ खड़े है। उत्तराखंड राज्य के प्रति उनके स्नेह और अपनत्व से आज हमारा राज्य हमारे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे आगे बढ़ रहा है। हमे पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री जी के कहे अनुसार आने वाला दशक उत्तराखंड का होने वाला है। आइये इस चुनाव मे माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प को सकार करने के लिए एकजुटता से भाजपा के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लें।
इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह रावत, दिनेश चौहान, निवर्तमान सभाषद देवराज चौहान, अजीत गुसाईं, मनोज शाह, बलवंत राणा, विजय उनियाल, अम्बीर नेगी, सुनील रावत, राजकेंद्र, धर्मेंद्र रावत, विनोद नेगी आदि मौजूद रहे।