
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत • राष्ट्रीय पुस्तक न्यास शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट के सभागार में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल द्वारा संयुक्त रूप से पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया ।
जिलाधिकारी ने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये कहा कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी में इस प्रकार की प्रदर्शनी लगने से साहित्यकों, प्रतियोगी • परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों एवं अन्य पाठकों को यह प्रदर्शनी लाभप्रद होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए प्रदर्शनी में लगायी गयी विभिन्न भाषाओं की किताबें उनके बेहतर भविष्य को नई दिशा प्रदान करेगी।बता दें कि प्रदर्शनी 17 से 23 जून 2022 तक चलएगी। प्रदर्शनी से पुस्तक खरीदने पर विशेष छूट मिलेगी।