मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के लिए कैंप आयोजित किया गया
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं का एक जागरूक कैंप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक एवं प्राचार्य सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. तलवाड़ ने बताया कि संविधान द्वारा मतदान का जो अधिकार प्रदान किया गया है हमको एक जागरूक नागरिक के तहत उस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए ,साथ ही मतदाता सूची में अपना एवं अपने संबंधियों का नाम दर्ज करने के लिए जागरूक रहना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी डा. सत्यराज सिंह ने बताया कि बी एल ओ के माध्यम से किस प्रकार नए मतदाता के रूप में मतदाता सूची में पंजीकृत हो सकते हैं।
कार्यक्रम में अलग-अलग वक्ताओं ने बताया कि फॉर्म 6, फॉर्म 7,तथा फॉर्म 8 किस प्रकार बीएलओ के माध्यम से हम भर सकते हैं। कार्यक्रम में डा.कविता पाठक, डा. मदन शर्मा, डॉ विजय कुमार, डॉ कीर्तिराम डंगवाल,डा स्वाति सुंदरियाल, डॉ शालिनी सैनी, डॉ पूनम चौहान, डॉ हरीश बहुगुणा, डा नरेंद्र पंघाल आदि उपस्थित रहे।