प्रतापनगर। यहां डोबरा-लंबगांव मोटर मार्ग के मोटना के समीप एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गयी। वह कार में अकेला ही था। हादसे में घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। चालक कंडियाल गांव का निवासी था। प्रताप नगर विकास खंड से बड़ी दुःखद खबर आ रही है। यहां डोबरा लंबगांव ग्रामीण मार्ग पर डोबरा से 06 किमी0 आगे लंबगांव की ओर मोटना गांव के पास एक आल्टो कार संख्या UK 07 M 3340 गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें चालक घायल हो गया। जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायल को खाई से निकाल कर 108 के माध्यम से सीएचसी लंबगांव पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान धर्मवीर सिंह कंडियाल पुत्र रणवीर सिंह कंडियाल उम्र 52 वर्ष लगभग, पता कंडियालगांव तहसील प्रतापनगर के रूप में हुई है जो टिहरी तहसील में अमीन के पद पर तैनात था।