
थत्यूड़ जौनपुर ब्लाक के ग्राम तेवा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का यज्ञ हवन व भंडारे के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य रविंद्र दत्त लेखवार ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत ग्रंथ में मनुष्य जीवन की सारी समस्याओं का निदान निराकरण है इसलिए मनुष्य के कल्याण का इस कलयुग में सबसे सरल उपाय केवल भगवत नाम का संकीर्तन है। इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान विक्रम सिंह परमार रविंद्र सिंह परमार सुरवीर सिंह परमार लाखी सिंह परमार प्रेम सिंह रावत भगत सिंह रावत आदि लोग उपस्थित थे।