उत्तराखंडराजनीति

कम को बताएंगे टिहरी की समस्याएं

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेट फार्म से ज्ञात हुआ कि कल 26दिसंबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी का नई टिहरी में आगमन हो रहा है, यूं तो सत्ता पक्ष के मित्र मुख्य्मंत्री जी को टिहरी की समस्याओं से अवगत कराएंगे, किंतु प्रतिपक्ष की आवाज भारी पुलिसबल और भाजपा के लोकसभा चुनावों की नाैटकी में दबे नही इसलिए इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यापक जनहित में निम्नाकित विषय पर माननीय मुख्यमंत्री जी/सरकार का ध्यानाकर्षण कर रहा हूं:
टिहरी की स्वास्थ्य सेवाएं जो लचर है जिले का जिला चिकित्सालय नई टिहरी,उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्रों को सरकार तत्काल योग्य डाक्टरों, नर्सिंग स्टाफ सहित दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों से चुस्त दुरस्त करे
चूंकि ,,,
*”संविधान का अनुच्छेद 21 नागरिकों* *को* *प्राण का अधिकार देता* *है* *, इस अधिकार के तहत* *चिकित्सा प्राप्त करना नागरिकों* *का मूलाधिकार है”:* *सुप्रीम कोर्ट*

किंतु वर्तमान में टिहरी जिले की स्थिति? किसी बीमार व्यक्ति से कम नहीं है।
*मेडीकलकॉलेज*
*बनाम*
*जिलाअस्पताल*

टिहरी वासियों को मेडीकल कॉलेज का लालच देकर बुनियादी सुविधाएं ही छीन ली गई! मेडिकल कॉलेज का तो अता पता नही है, किंतु जो सुविधाए पूर्व से मिल रही थी उन्हे भी फ्रिज कर दिया गया है:
🔹 *जिला चिकित्सालय*
*टिहरी गढ़वाल (नई टिहरी*
इस अस्पताल में निम्नाकित पद पूर्व से सृजित है:
एक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, दस चिकित्सा अधिकारी,दो फिजिसियन, दो सर्जन,दो स्त्रीरोग विशेषज्ञ,
बाल रोग विशेषज्ञ,दो एनेस्थेटिस्ट, एक नेत्र सर्जन,एक हड्डी रोग विशेषज्ञ,एक रेडियोलॉजिस्ट,एक पैथालोजिस्ट, एक ईएनटी सर्जन,एक चर्मरोग विशेषज्ञ, एक मनोरोग विशेषज्ञ, एक माइक्रोबाइलोजी, एक फोरेंसिक, दो अन्य विशेषज्ञ ,
: *कुल 32पद स्वीकृत है,*
*किंतु वर्तमान में मात्र 13डॉक्टर ही* *कार्यरत है?*
इनके अतरिक्त दो चीफ फार्मासिस्ट, एक फार्मासिस्ट,
व नर्सिंग स्टाफ किंतु पूरा अस्पताल सुन्न पड़ा हुआ है।
🔹 *उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रनगर*
कुल स्वीकृत पद 21है। कार्यरत ?
3: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हिंडोलाखाल*
कुल स्वीकृत पद 23 कार्यरत 12
4: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्तिनगर*
कुल स्वीकृत पद 15 कार्यरत 07
5: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड (जौनपुर ब्लॉक)*
कुल स्वीकृत पद 15 कार्यरत 08
6: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर (भिलंगना ब्लॉक)*
कुल स्वीकृत पद 22 कार्यरत 12
7: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा ( चम्बा ब्लॉक)*
स्वीकृत पद 14 कार्यरत 10
8: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम (थौलधार ब्लॉक)*
स्वीकृत पद 14 कार्यरत 08
9: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर (ब्लॉक प्रतापनगर)*
स्वीकृत पद 24 कार्यरत 09
10: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदन नेगी/प्रा. स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव (जाखणीधार ब्लॉक)*
स्वीकृत पद 17 कार्यरत 05
11: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी/प्रा. स्वाथ्य केंद्र फकोट (नरेंद्रनगर ब्लॉक* )
स्वीकृत पद 14 कार्यरत 10
➖➖➖➖➖➖➖➖
इनके अतिरिक्त: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाईप बी
1: *जाखणीधार: नंदगांव 04बैड ,* डाक्टर ?
2: *भिलंगना: पिलखी 04बैड, डाक्टर* ?
3: *नरेन्द्रनगर: फकोट 04बैड, डॉक्टर* ?
4: *प्रतापनगर: छेरपधार 04बैड , डाक्टर* ?
5: *थौलधार: डोबरापुल 04बैड, डॉक्टर* ?
6: *कीर्तिनगर: न्यूली, 04बैड, डाक्टर ?*
7: *कीर्तिनगर (ए टाइप):* लोस्तुबडियारगढ़ 04बैड,डाक्टर ?, जखंड 04बैड, डाक्टर ?, ढूडसीर 04बैड, डॉक्टर ?
बैज्वाडी 04बैड, डाक्टर ?, आछरीखुंट 04बैड डाक्टर ?
8: *हिंडोलाखाल (ए टाइप):* हिसरियाखाल 04बैड, डाक्टर ?
देवप्रयाग 04बैड, टकोली 04बैड डाक्टर ?, जामनीखाल 04बैड डाक्टर ?, पौड़ीखाल 04बैड
9: *चम्बा (ए टाइप):* गजा 04बैड, नई टिहरी 04बैड, नागराजाधार 04बैड डाक्टर ?, नकोट 04बैड, चोपड़ियाल गांव 04बैड डाक्टर ? *:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए :*
10: *जाखणीधार (ए टाइप):* अंजनीसैण 04बैड, धारकोट 04बैड डाक्टर ?, सेमंडीधार 04बैड डाक्टर ?, खंडोगी 04बैड डाक्टर ?, रजाखेत 04बैड, जाखणीधार 04बैड
11: *थौलधार (ए टाइप):* मैंडखाल 04बैड डाक्टर ?, कमांद 04बैड, कांडीखाल 04बैड,
12: *प्रतापनगर (ए टाइप):* दीनगांव 04बैड, डाक्टर ?
कोटालगांव 04बैड, डाक्टर नही, पनियाला 04बैड डाक्टर ?, हलेथ 04बैड, डाक्टर ?
13: *नरेंद्रनगर (ए टाइप):* पावकीदेवी 04बैड, रणकोट 04बैड डॉक्टर ?, कोडराना 04बैड डाक्टर ?
14: *भिलंगना (ए टाइप* ): चमियाला 04बैड, घुत्तू 04बैड डॉक्टर ?, हुलानाखाल 04बैड डाक्टर ?, बूढ़ाकेदार 04बैड, ठेला 04बैड डाक्टर ?, मैगाधार 04बैड डाक्टर नही, अखोडी 04बैड, दल्ला 04बैड डाक्टर ?, कांडीखाल मगरो 04बैड, घनसाली 04बैड, खवाड़ा 04बैड डाक्टर ?
15: *जौनपुर (ए टाइप):* सत्यो 04बैड, नैनबाग 04बैड, कैम्पटी 04बैड डाक्टर ?, भवान 04बैड डाक्टर ?, कोड़ी पंतवाड़ी 04बैड डाक्टर ?, धनोल्टी 04बैड।
इनके अलाव “अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र”(Aphc), उपकेंद्रो पर क्या स्थिति होगी?

नोट: कई स्थानों पर डाक्टर तैनात है, किंतु व्यवस्था पर वह देहरादून, ऋषिकेश आदि स्थानों पर है और वेतन तैनाती स्थल से निकल रहा है। उक्त आंकड़े संख्या में ऊपर नीचे हो सकते है, इन तथ्यों से केवल जनहित में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने का है, किसी को आहत करने या किसी की नौकरी आदि पर आक्षेप नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button