मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सरकारी मशीनरी का किया जा रहा है दुरुपयोग :- राकेश राणा
26 दिसंबर 2023 को जिला मुख्यालय नई टिहरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन के लिए की जिस तरह की तैयारी की जा रही है उससे साफ झलकता है कि अपने को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का तमगा लेकर चलने वाली भाजपा के पास अब धीरे-धीरे अपनों का भी विश्वास उखाड़ने लगा है।
26 दिसम्बर को आयोजित मुख्यमंत्री के रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी विभागों और अधिकारियों का सहारा लेना पड़ रहा है।
सरकारी तंत्र से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करने को मजबूर किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है की जब पार्टी के कार्यकर्ता स्वत स्फूर्त होकर अपने नेताओं का स्वागत करने के लिए न पहुंचे तो माना जा सकता है कि नेताओं की लोकप्रियता गिर रही है।
लेकिन अगर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का दुरुपयोग कर उन्हें गांव गली मोहल्लों से लोगों को जबरन बुलाना पड़े और खासकर उन लोगों बुलाना पड़े जिनको की कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने का लालच दिया गया हो तो यह अपने आप में बहुत बड़ी विडंबना है ।
कार्यक्रम की आड़ में करोड़ों रुपए की बर्बादी की गई है इससे जनता को कोई फायदा नहीं होगा।
उन्होंने जिला प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कनाथ लगाकर अपनी नाकामियों को प्रदेश के मुखिया से छुपाया जा रहा है यह गलत परंपरा है प्रदेश के मुखिया की नजर अगर कहीं पर जाएगी तभी जाकर उसे क्षेत्र का विकास होता है
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि अगर इतना लाव लश्कर ताम झाम खर्च करने के बाद आप जिला मुख्यालय में रोड शो कर रहे हैं तो टिहरी जनपद की पीड़ा को भी समझे और यहां जिला चिकित्सालय से लेकर दूर दराज के गांव में स्वास्थ्य विभाग की हालत पर नजर जरूर डालें आज भी दूर दराज में परसव पीड़ा होने पर महिलाएं जच्चा बच्चा सहित अपनी जान गंवा देती है लेकिन सरकार के कान में जू नहीं रेंगता है पूरे प्रदेश का जनमानस आज मूल निवास के लिए आंदोलित है अपने भू कानून के लिए सड़कों पर उदवलित है नौजवान भविष्य के लिए चिंतित हैं इसलिए यहां के युवा नौजवान मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस प्रदेश की भविष्य की दशा और दिशा को ठीक करें और जो वादा आपने 2022 के विधानसभा के चुनाव में और उससे पहले 2017 के विधानसभा के चुनाव में किया उन वादों को पूरा करें नौजवान आज भी दर दर की ठोकरे खा रहा है आपने वादा किया था कि प्रतेक साल 2 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देंगे माता बहनों के सर का बोझ हल्का करेंगे चाक चौबंद पर बैठे बुजुर्गों को मान सम्मान देंगे लेकिन दुर्भाग्य यह है कि इस प्रदेश का अब अपने जल जंगल जमीन पर भी अपना हक नहीं रह गया है धीरे-धीरे बाहरी लोग इस पर अपना कब्जा जमा रहे हैं लिहाजा सरकार के मुखिया होने के नाते इस पर ध्यान देना चाहिए ना कि करोड़ों रुपए बर्बाद करके अपना स्वागत करना चाहिए।