उत्तराखंड

कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने जाखणीधार मे किया सघन जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने जाखणीधार मे किया सघन जनसंपर्क: *सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर बोला हमला कहा कि पूरे क्षेत्र मे अस्पतालों के बुरे हाल है, डबल इंजन सरकार ने बेलेश्वर नंदगांव, जाखनीधार, पेटब,अंजनिसैण सहित chc,phc Aphc उपकेंद्रों को वीरान बना दिया है, न डॉक्टर ना ही दवाइया, जनता त्राहिमाम कर रही है।

इस क्षेत्र के बांध विस्थापितों के साथ सरकार ने घोर अन्याय किया, जब उन से उनको मिलने वाली 10 बीघाकृषि भुमि और 200वर्गमीटर आवासीय भूखंड का नीतिगत अधिकार छीना गया।

टिहरी बांध निर्माण कंपनी मे लगे स्थानीय युवकों को भी इसी सरकार ने हटाया था, और टीएचडीसी मे अन्य राज्यों के युवाओं को रोज़गार दिया, हमारे स्थानीय युवक खाली है, और भाजपा के नेता चटकारी ले रहे है।

कांग्रेस की सरकारों मे पूरे क्षेत्र मे प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल, इंटर कॉलेज स्थापित होते थे, आप और हम इन्ही स्कूलों से पढ़े है, किंतु आज डबल इंजन की सरकार मे यह सभी स्कूल कॉलेज बंद होने की कगार पर है”

टिहरी लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस के सासंद प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने आज 05अप्रैल 2024 शुक्रवार को सुबह 8:30बजे अपना जनसंपर्क पीपलडाली से प्रारंभ किया, नंदगांव, छोलगांव, बड़कोट, पिपोलाभटकंड़ा उठड टिपरी चौक होते हुए देवलसारी मे भगवान भोले शंकर के दर्शन पूजा अर्चना के बाद पुनः गड़ूगाड, गेवली,चौरियाधार,कोटी खास मे जनसंपर्क कर जाखणीधार बाजार मे स्थानीय कांग्रेसजनों ने गुनसोला जी का ढोल बाजे के साथ फूल मालाओ से स्वागत किया, यहां भी गुनसोला ने पहले नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

गुनसोला ने पेटब, रतोली खंडोगी लामरीधार मे जनसंपर्क कर अंजनीसैण बाजार मे कार्यकर्ताओ और स्थानीय जनता ने गाजे बाजे के साथ गुनसोला जी का स्वागत किया और पैदल एक एक दुकान/घर मे जा जा कर कांग्रेस के पक्ष मे मतदान की अपील की।

पूरे क्षेत्र मे इस जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व शान्ति प्रसाद भट्ट ने किया, इस जनसंपर्क अभियान मे पीसीसी सदस्य विक्रम सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह राणा , ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लाल, महावीर गुनसोला, हरीश भट्ट, जोती सिंह, बसीर अहमद, रामलाल, गोविंदराम, दिनेश सिंह, अर्जुन सिंह,आशाराम, कुशला नंद, विनोद चमोली, मोती सिंह, जबर सिंह, मकान सिंह,धन सिंह दिनेशपाल, अजय, बालकृष्ण नरेश, सुरेश आदि कांग्रेस जन रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला, विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवान, मनमोहन मल्ल, प्रवीन भंडारी राकेश राणा, विजय गुनसोला, विक्रम सिंह पंवार , सोबनसिंह नेगी, नरेन्द्र रमोला, मान सिंह रौतेला, मुन्नी बिष्ट, आशा रावत,ने जगह जगह अपने संबोधनो मे डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने* का आहवान किया, कांग्रेस नेताओ ने जनता से परिवर्तन कर कांग्रेस के पक्ष मे मतदान की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button