प्रतापनगर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवी सिंह पंवार ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। कहा कि भाजपा कि जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, पहाड़ की महिलाओं का बोझ कम करने के लिए सरकार ने चारा भेजने की जो योजना घोषित की थी वह धरातल पर नहीं उतर रही है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंवार ने कहा कि केवल टिहरी जिले की ही बात करें तो यहां सभी छह सीटों पर कांग्रेस विजय पताका लहराएगी। उन्होंने कहा कि प्रतापनगर से विक्रम नेगी, घनसाली से धनी लाल शाह, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, धनौल्टी ने जोतसिंह बिष्ट, नरेंद्रनगर से ओम गोपाल रावत और टिहरी से धन सिंह नेगी जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा की गंगोत्री सीट पर इस बार भी मिथक बना रहेगा वहां कांग्रेस के विजयपाल सजवांण जीत हासिल करेंगे। गंगोत्री क्षेत्र का मिथक है कि यहां से जिस पार्टी का भी प्रत्याशी जीता है प्रदेश में उसी की सरकार बनी, उन्होंने यह भी कहा की पुरुला में मालचंद और यमनोत्री में दीपक बिजलवाण जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंवार ने कहा कि लाल कुंआ से हरीश रावत जीत का नया रीकार्ड बनाऐंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी भारी जीत हासिल करेंगे। पंवार ने कहा कि गढ़वाल एवं कुमाओं क्षेत्र में कांग्रेस चालीस से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर लोक कल्याणकारी सरकार बनाऐगी।