विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

राजकीय आयुर्वेदिक विभाग उत्तरकाशी की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी, नौगांव- उत्तरकाशी) में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कक्षा- 6 से कक्षा- 12 तक के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों को स्वच्छता पर जोर देते हुए, बदलते मौसम में स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। सभी को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
इस शिविर में डॉ. मिनाक्षी बत्रा प्रभारी चिकित्साधिकारी गातू, प्रियंका किमोठी फार्मेसी अधिकारी गातू, विश्वनाथ प्रताप सिंह फार्मेसी अधिकारी कंडारी ने सभी बच्चों एवं विद्यालय परिवार को अपना पूरा समय दिया। इसके अतिरिक्त डॉ सुधांशु कपिल प्रभारी चिकित्साधिकारी कंडारी, राजेंद्र पंवार, राजमोहन रावत (योग) का विशेष सहयोग रहा।
उक्त आयोजन में प्रधानाचार्य नरेश रावत, अनिल बहुगुणा, विश्म्बर नौटियाल, सुरक्षा रावत एवं अन्य शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा। श्री रावत ने सभी के सहयोग के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।