एम्स ऋषिकेश में 38 वें नेत्र पखवाड़े में नेत्र रोग विभाग ने आयोजित किये कार्यक्रम
ऋषिकेश: भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में 38 वां नेत्र पखवाड़ा मनाया जा रहा है,जिसके तहत संस्थान के नेत्र रोग विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डाॅ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में नेत्र पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने उपस्थित लोगों नेत्रदान महादान का हिस्सा बनने व इसका संकल्प लेते हुए दूसरे लोगों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बताया गया कि नेत्र पखवाड़ा 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न जनजागरुकता आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर नेत्रदान से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेत्र पखवाड़े के तहत आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में पहले दिन आई बैंक काउंसलर बिंदिया भाटिया द्वारा क्रिटिकल केयर यूनिट के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारियों और अन्य स्टाफ को नेत्रदान को लेकर जागरूक किया गया।
नेत्रदान पखवाड़े के दूसरे दिन एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग व यूरेको फॉर्ब्स लिमिटेड कंपनी,लाल टप्पर देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र परीक्षण एवं नेत्रदान जनजागरुकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के चिकित्सकों ने 91 मरीजों की आंखों की सघन जांच की व जरुरतमंद लोगों को चश्मे के नंबर उपलब्ध कराए गए।
शिविर के आयोजन में चिकित्सा अधीक्षक व नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल की देखरेख में आयोजित शिविर में प्रोफेसर अजय अग्रवाल और यूरेका फॉर्बस के डायरेक्टर स्वराज वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में डॉ. पूजा, डॉ. कीर्ति नारंग, और ऑप्टोमेट्रिस , मसरूर आलम, पंखुरी गुप्ता, अनीशा ने मरीजों की नेत्र जांच की। चिकित्सकों ने आंखों की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को समय पर उपयुक्त उपचार लेने की सलाह दी।
एम्स आई बैंक के प्रबंधक सह सीनियर नर्सिंग अधिकारी महिपाल चौहान व काउंसलर आलोक सिंह ने लोगों को व्याख्यान के माध्यम से नेत्रदान के लिए जागरुक किया व उन्हें नेत्रदान महादान को लेकर प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने 35 लोगों को नेत्रदान की शपथ दिलाई गई।
नेत्र विभाग की डा. नीति गुप्ता ने बताया कि एम्स के नेत्र बैंक में बीते तीन वर्षों में 399 लोगों का सफलतापूर्वक कॉर्निया प्रत्यारोपण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संस्थान में आई बैंक में अब तक 1182 लोगों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन नेत्रदान का संकल्प लिया है और इससे संबंधित प्रपत्र भरे हैं। बताया गया कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोग एम्स ऋषिकेश आई बैंक में नेत्र प्रत्यारोपण के लिए आ रहे हैं।
उन्होंने अपील की कि नेत्रदान के इच्छुक व्यक्ति इस महादान के लिए एम्स ऋषिकेश आई बैंक में दूरभाष नंबर – 90685 63883,0135-2460835 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। काउंसलर संदीप गुसाईं, पवन सिंह आदि मौजूद थे।