लंबगांव। राजकीय अटल आदर्श उत्कृष्ट विधालय लंबगांव मे सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान विषय पर ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगाेष्टी एंव प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया संगाेष्टी का शुभारंभ करते हुये खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चाैहान ने कहा कि विज्ञान के इस दाैर मे सतत विकास के लिए हमे जीवन के उस चक्र काे समझना हाेगा जाे समाज के लिए लाभदायक सिद्द हाे सके उन्हाेने सभी छाञ छाञाआें काे छाञ जीवन से ही दीर्घकालिक साेच विकसित कर आगे बढने का आहवान किया।
संगाेष्टी मे क्षेञ के विभिन्न विधालयाें से 29 छाञ छाञाआें ने प्रतिभाग किया जिसमे छाञ छाञाआें ने विज्ञान की चुनाैतियां एंव संभावनाआें पर अपने अपने विचार प्रकट करते हुये आधुनिक विज्ञान काे विकास के साथ साथ विनाश का भी धाेतक बताया कार्यकम के दाैरान विज्ञान विषय पर आधारित प्रतियाेगिता मे राउमावि माेटणा की कुमारी हिमांशी ने प्रथम राइका राैणद रमाेली की कुमारी लक्ष्मी ने द्दितीय एंव राउमावि झिंवाली के राेहन बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियाेगिता मे प्रथम द्दितीय एंव तृतीय रहे छाञ छाञाआें काे खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चाैहान ने ट्राफी देकर पुरूषकृत किया संगाेष्टी के समन्वयक तेजेंद्र जयाडा ने कहा कि विकासखंड स्तर से चयनित अभ्यार्थी जिला स्तरीय विज्ञान संगाेष्टी मे प्रतिभाग करेंगे इस माैके पर राइका लंबगांव के प्रधानाचार्य विजयपाल रावत, ममलेश राणा, हेमन्त जगूडी, विनाेद ,केशव बिजल्वाण , शीतल पाेखरियाल, विपिन पेटवाल, लवजीत बधानी, द्वारिका प्रसाद, प्रमाेद बिजल्वाण, मुकेश शाह, हरीश पंवार, अनिल नेगी, आदि माैजूद थे।