इस महाविद्यालय में भी वितरित की गई कृमि मुक्ति दवा एल्बेंडाजाल
कर्णप्रयाग : डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को दवा वितरित की गई। मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चंद्रावती टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल व डा.चंद्रमोहन जनस्वाण के संयुक्त नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग कर्णप्रयाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई कृमि मुक्ति दवा एल्बेंडाजाल वितरित की गई।
जंतु विज्ञान के प्रोफेसर डा.दिगम्बर सिंह राणा ने कृमि पर विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि दवा वितरण का उद्देश्य 19 वर्ष तक की आयु के सभी किशोर-किशोरियों में कृमि मुक्ति सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।एक निर्धारित अंतराल में दवा के सेवन से खून की कमी पर नियंत्रण, एकाग्रता,प्रतिरोधक क्षमता और शरीर में पौष्टिक तत्वों में वृद्धि होती है।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ युवा ही देश की प्रगति के आधार हैं।केंद्र और राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं में महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयां अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। कार्यक्रम में लगभग सात सौ विद्यार्थियों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डा. कविता पाठक ने भी कृमि मुक्ति हेतु उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा.चंद्रमोहन जनस्वाण ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी,छात्र-छात्राएं व छात्र संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।