90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को लेकर निर्देशक अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ टिहरी के त्रिहरि सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की गई है। फिल्म को लेकर लोगों में जबर्दस्त प्रतिक्रिया है। कोरोना काल के बाद नई टिहरी में पहली बार सिनेमा हॉल हाउस फुल चल रहा है। फिलहाल शुक्रवार तक हॉल में फिल्म दिखाई जाएगी। उसके बाद भी यदि दर्शकों की डिमांड रहेगी तो इसकी अवधि को बढ़ाया जा सकता है।
बीती 11 मार्च को देशभर में रिलीज हुई निर्देशक अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का नई टिहरी में बड़ा अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। त्रिहरि सिनेमा बौराड़ी के संचालक अंकित गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार लोग पिक्चर हॉल की ओर लौटे हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को फिल्म हॉल में लगाई गई थी। दो दिन हाउस फुल रहे। आगे भी ऐसी ही संभावना है। दो शो में फिल्म चलाई जा रही है। फिल्म में कश्मीरी पंड़ितों पर हुए अत्याचार को मार्मिक तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े स्टार हैं।
नई टिहरी के दर्शक गौतम सिंह, शांति किशोर, मनीष पुंडीर आदि का कहना है कि उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी। अंत तक सीट से उठने का मन नहीं किया। लंबे अर्से पर उन्होंने ऐसी फिल्म देखी है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि इस फिल्म को देखें ताकि हमें अपने काले इतिहास का पता चले। हॉल संचालक गुप्ता ने बताया कि फिलहाल वीरवार तक फिल्म हॉल में दिखाई जाएगी। इसके बाद भी लोगों ने डिमांड की तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा।