उत्तरकाशी। नगर के हनुमान चौक स्थित शिव शक्ति कोचिंग इंइंस्टीट्यूट में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम बदलावों ओर भविष्य के विजन पर चर्चा की।
गांधी वाचनालय में एकत्रित छात्र-छात्राओं ने वर्तमान परिदृश्य में कोचिंग संस्थानों की अहमियत ओर बेहतर सुविधाओं की जरूरतों पर अपने विचार साझा किये। इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने युवा छात्रों को संबोधित कर कहा कि आज के बदलते दौर में शिक्षा में भी तेजी से बदलाव हुआ है, प्रतियोगी परीक्षाओं मे आगे रहने की प्रतिस्पर्धा से कोचिंग संस्थानों की अहमियत काफी बढ़ गयी है।
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्रों में तनाव मुक्त रहने के लिए शिक्षा के साथ खेल, योगा ओर अन्य गतिविधियों में सहभागिता भी जरूरी है। भविष्य के अपने विजन पर उन्होंने युवाओं से मुखातिब होकर कहा कि आने वाले समय मे मेरा युवाओं के रोजगार/स्वरोजगार के लिए सभी विकल्पों पर प्राथमिकता से कार्य करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने आज के दौर में नशे की बढ़ती प्रवृति पर युवाओं से दूर रहने की अपील की।
इस मौके पर बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई से क्षुब्ध अनेक युवा/युवतियों ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की कार्यशैली पर विश्वास व्यक्त कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में रजनेश पंवार, उत्तम रावत, कु० अनीषा, अम्बिका, सलोनी, आँचल, आदेश भट्ट, आशुतोष, स्वराज नैथानी, अरविंद रावत, शुभम, अभिषेक नौटियाल आदि सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर पालिका सभासद महावीर चौहान, शिव शक्ति कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक केदार सिंह महर, महिला कांग्रेस की सुमित्रा चौहान, हृस्ढ्ढ के सुधीश पंवार, सुभाष रावत, प्रवीण शाह आदि मौजूद रहे।