उत्तरप्रदेशस्वास्थ्य

नर्सिंग कोर्स में भी डुअल डिग्री प्रोग्राम शुरू करने पर भी विचाररू डॉ. टी दिलीप

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से पैलिएटिव केयर नर्सिंग पर नेशनल कांफ्रेंस, एमेंडिंग द क्वालिटी ऑफ हैल्थ इन पैलिएटिव केयर नर्सिंग रही नेशनल कांफ्रेंस की थीम

ख़ास बातें

  • पैलिएटिव केयर नर्सिंग मौजूदा वक्त की आवश्यकता
  • पैलिएटिव केयर से जुडे़ जरूरी मॉडयूल्स को करिकुलम में जोड़ा
  • नर्सिंग स्टुडेंट्स को थ्योरी के साथ-साथ पैलिएटिव केयर पर प्रशिक्षण दें
  • नर्सिंग के स्टुडेंट्स को पैलिएटिव केयर नर्सिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करनी चाहिएरू रजिस्ट्रार
  • नेशनल कांफ्रेंस के अंत में हुई पोस्टर प्रतियोगिता

इंडियन नर्सिंग काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ. टी दिलीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि बोले, पैलिएटिव केयर नर्सिंग वर्तमान समय की आवश्यकता है। नर्सिंग स्टुडेंट्स को इस तरह से प्रशिक्षण किया जाए कि वे अच्छी पैलिएटिव नर्स बन सकें। इसके लिए बीएससी नर्सिग के सेलेबस को भी अपडेट किया गया है। पैलिएटिव केयर से जुडे़ जरूरी मॉडयूल्स को करिकुलम में जोड़ा गया है। नर्सिंग स्टुडेंट्स को थ्योरी के साथ-साथ पैलिएटिव केयर पर प्रशिक्षण दें। नर्सिंग स्टुडेंट्स को पेशेंट से जुड़कर उसके फिजिकल, मेंटल और सोशल स्वास्थ्य की भी केयर करनी होगी। डॉ. टी दिलीप तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से पैलिएटिव केयर नर्सिंग पर आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में बोल रहे थेे। नेशनल कांफ्रेंस की थीम एमेंडिंग द क्वालिटी ऑफ हैल्थ इन पैलिएटिव केयर नर्सिंग रही। इससे पूर्व इंडियन नर्सिंग काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ. टी दिलीप कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि, टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. एसके जैन, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. पूनम शर्मा, वाइस प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम., ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. सपना आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डिप्टी रजिस्ट्रार गवर्नेंश प्रो. बसवराज मुधोल ने स्वागत भाषण, जबकि वोट ऑफ थैंक्स डॉ. सपना सिंह और डॉ. जसलीन एम. ने दिया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी हुई।कॉन्फ्रेंस में दूसरी ओर यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सेक्रेटरी डॉ. आलोक कुमार बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर अपने संदेश को भी पढ़कर सुनाया गया।

डॉ. टी दिलीप कुमार बोले, हम नर्सिंग में प्रैक्टिकल बेस्ड ज्ञान पर अधिक फोकस कर रहे हैं, जिससे भविष्य में हम समाज को कॉम्पिटेंट नर्सेंज दे सकें। हम नर्सिंग में भी डुअल डिग्री प्रोग्राम को शुरू करने के बारे में भी विचार कर रहे हैं। नर्सिंग के छात्र विभिन्न एनजीओ से जुड़कर पैलिएटिव पेशेंट को अपनी सेवाएं दे सकते हैं। क्रिटिकल नर्स प्रैक्टिशनर का कोर्स भी नर्सिंग के स्टुडेंट्स को कठिन परिस्थितियों में नर्सिंग सेवाएं देने का अवसर प्रदान करता है। नेशनल हैल्थ मिशन प्रोग्राम भी नर्सों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए और समाज को समाज को बेहतर नर्सिंग सेवाएं देने के लिए कार्यरत है। पॉलिसी मेंकर्स भी इस बात का ध्यान रखते हैं कि नर्सिंग से जुड़ी करिकुलम एक्टिविटीज को बेहतर बनाया जाए, जिससे नर्सिंग के छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल ज्ञान को बढ़ा सकें। टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा बोले, पैलिएटिव केयर पेशेंट के अनुपात में सेवा प्रदान करने वाली नर्सेंज का अनुपात कम है, इसीलिए नर्सिंग के स्टुडेंट्स को पैलिएटिव केयर नर्सिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करनी चाहिए, ताकि किसी पीड़ित व्यक्ति को वह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की सेवाएं दे सकें।

नेशनल कॉन्फ्रेंस में एम्स, ऋषिकेश की प्रिंसिपल डॉ. स्मृति अरोडा, तीर्थंकर महावीर नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. पूनम शर्मा, अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. अशोक कुमार, एमएमयू मुलाना की वाइस प्रिंसिपल डॉ. विनय कुमारी, धनवंतरि हॉस्पिटल, मुरादाबाद के कैंसर सर्जन डॉ. अंकित वर्मा, इग्नू के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डॉ. नीरजा सूद, टीएमयू के डॉ. योगेश कुमार, सरस्वती प्रोफेशन एंड हायर एजुकेशन, पंजाब के प्रिंसिपल डॉ. भरत पारीक, शारदा यूनिवर्सिटी, नोएडा के डॉ. दीपक सेठी, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून के डॉ. राजेश शर्मा, टीएमयू की डॉ. सपना सिंह, यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज़, रोहतक की प्रिंसिपल डॉ. सुनीता कुमारी, तीर्थंकर महावीर नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. जसलीन एम. आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर ओएसडी प्रो. रामनिवास, प्रो. जितेन्द्र, प्रो.योगेश कुमार, प्रो. रामकुमार, प्रो. लिविन, श्री यासिर, श्री वेदमूर्ति, श्री सुरेन्द्र दाधिच, श्रीमती हरिता एम नैयर, श्रीमती एकजोत, श्रीमती कमलदीप, सुश्री राखी, सुश्री ज्योति, श्री नफीस, श्री सिंबु रासु, श्रीमती देवप्रिया, श्री जोसेफ, श्री एलन, श्री शालिन, मिस तन्या, मिस सिमरन, मिस पूजा झा, मिस पूजा भाकुनी, मिस विभा श्री सतीश, श्री प्रशान्त आदि की भी मौजूदगी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button