भाजपा की “वॉल पेंटिंगस “को नोटिस में ले निर्वाचन आयोग: शान्ति प्रसाद भट्ट
इन दिनों भाजपा के नेता कार्यकर्ता , सरकार के मंत्री और स्वयं माननीय मुख्य्मंत्री जी भाजपा के चुनाव चिन्ह के चित्र को सार्वजनिक रूप से सरकारी एवम गैर सरकारी दीवारों पर पेंटिंग करते हुए दिखाई दे रहे है।
यह सर्वविदित है कि लोकसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ ही समय बाद होने वाला है, और प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागु हो जायेगी और तब निर्वाचन आयोग इन वॉल पेंटिंगों को हटवाने/मिटवाने का आदेश देगी।
अर्थात भाजपा को स्वयं इन्ही वॉल पेंटिंगों को मिटाना भी पड़ेगा, यदि वे ऐसा नहीं करते है तो निर्वाचन आयोग तब भाजपा से इन्हें मिटाने का खर्चा वसूल सकता है।
इसलिए निर्वाचन आयोग संज्ञान ले कि यह वॉल पेंटिंग भाजपा द्वारा विधिवत की जा रही है, इसलिए जब कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू हो तब इन वॉल पेंटिंग को मिटाने का खर्चा भाजपा से वसूला जाय। इसलिए सनद रहे कि तब भाजपा ना नुकुर न करे।