उत्तराखंड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी भावभीनी विदाई

रुद्रप्रयाग : स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में स्थानांतरित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एचसीएस मर्तोलिया को स्वास्थ्य विभाग द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई समारोह में कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एचसीएस मर्तोलिया के कार्य व्यवहार की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा राजकीय कार्यों को व्यक्तिगत कार्य समझकर कर पूर्ण इमानदारी व निष्ठा से कार्य करने की प्रवृत्ति सभी अधिकारी व कर्मचारियों के लिए प्रेरणादाई रही।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप रावत ने कहा कि कार्यों के प्रति उनकी अनन्य निष्ठा का परिणाम है श्री केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के सहज संचालन को लेकर विगत दो वर्षों में व्यापक सुधार हुए हैं। कहा कि यात्रा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर उनकी संवेंदनशीलता का नतीजा है कि आज दुर्गम श्री केदारनाथ यात्रा में तैनात स्टाफ को यात्रा प्रोत्साहन भत्ते की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकी, वहीं केदारनाथ यात्रा मार्ग की चिकित्सा इकाईयों में आवासीय व्यवस्था सहित अन्य ढांचागत व्यवस्थाओं में पूर्व की तुलना में सुधार संभव हो पाया।

अपने संबोधन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एचसीएस मर्तोलिया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में उन्हें जो भी कार्य दायित्व मिलेगा, उसमें जनपद रूद्रप्रयाग की स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए वे भरसक प्रयास करेंगे। विदाई समारोह के उपरांत उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार सौंपा।

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डीएस नेगी, मुख्य फार्मेसी अधिकारी एचएस बिष्ट, फार्मेसी अधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी, डीपीएम हिमांशु नौडियाल, कनिष्ठ सहायक आशुतोष पुंडीर, ऋतुराज जगवाण,, योगेश्वर पुरोहित, रणजीत, जसपाल, राजेंद्र, राजेश, शकर, संजय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button