
उत्तरकाशी। अंजय गायत्री कुटीर उद्योग की बहनों के द्वारा गाय गोबर से राखी बना रहे हैं इस साल लोकल हिमालय की पहाड़ी गाय गोबर से रेशमा मुरारी अर्चना मुरारी आरती गुसाईं अजय प्रकाश बड़ोला से प्रशिक्षण ले कर राखी बना कर स्वरोजगार कर रहे हैं अभी से काफी दुकानों पर इस की मांग को देखकर फैनसी राखी बना रहे हैं राखी के साथ चन्दन मोली गाय गोबर से बनी धुप बत्ती भी दी जा रही है जनपद से बाहर से भी आडर आ रही है इन को आन लाइन भी भेजने की व्यवस्था बना रखी है अजय प्रकाश बड़ोला गायत्री कुटीर उद्योग के द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है व लोकल बहनों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कहा जा रहा है इस से पहले गाय गोबर से बनी धूपबत्ती व हवन कड़े भी लोगों को पसंद आ रहे हैं 9411585062से सम्पर्क करें व दुर दराज राखी अपने भाई को भैजे इस बार पहाड़ी राखी पहाड़ की बहनों द्वारा निर्मित अवश्य लें