कर्णप्रयाग महाविद्यालय में विजय दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजन हुए सम्मानित
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कर्णप्रयाग क्षेत्र के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। एडुसेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए मोहन सिंह नेगी की पत्नी श्रीमती रामेश्वरी देवी,शहीद सुदामा सिंह की पत्नी श्रीमती कस्तुरा देवी तथा शहीद गोपाल सिंह की पत्नी श्रीमती सुलोचना देवी को प्राचार्य ने शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि हमें उतराखंड के वीर शहीदों के बलिदान पर गर्व है।इतिहास प्रवक्ता डा.वी.आर.अन्थवाल ने युद्ध की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए वीरों की शहादत को रेखांकित किया।इस अवसर पर शहीद परिवारों के परिजन ललित व राजबीर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.आर.सी.भट्ट ने किया। सम्मान समारोह में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सुरेन्द्र सिंह,समस्त प्राध्यापक, छात्र संघ अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।