जनपद उत्तरकाशी को द्वितीय स्थान से पुरस्कृत किया गया
उत्तरकाशी : जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत 18 नवंबर 2024 को राज्य स्तर पर परिवार कल्याण संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में 13 जिलों के एसीएमओ पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर एवं काउंसलरो के द्वारा प्रतिभाग़ किया गया, कार्यशाला में जनसंख्या रोकथाम हेतु परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा जानकारी दी गई जनपद में कार्यरत कार्मिकों के अथक प्रयासों से विगत वर्ष 23-24 परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बेस्ट अचीवमेंट हेतु जनपद उत्तरकाशी को द्वितीय स्थान से पुरस्कृत किया गया।
उनके द्वारा जनपद मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर तैनात अधिकारियों एवं कार्मिकों की इस उपलब्धि पर भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं भविष्य में उनसे इसी प्रकार से अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत वा लगन से कार्य करने की अपेक्षा की गई है। कार्यशाला में जनपद से डॉक्टर हरदेव पंवार एवं परिवार नियोजन काउंसलर, श्रीमती अंजू रमोला द्वारा प्रतिभाग किया गया।