उत्तरकाशी। भले ही झमाझम बारिश होने से मौसम ठंडा है लेकिन मंगलवार को ऋषिकेश में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और उनके अधीनस्थों की ओर से एक युवक की पिटाई के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। उत्तरकाशी में कांग्रेस जनों ने मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पुतला दहन कर उन्हें कैबिनेट से हटाने की मांग उठाई है।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हनुमान चौक पर एकत्रित होकर मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला फूंका कहा कि वह उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री हैं लेकिन उत्तरकाशी में तो वह कूड़ा तक नहीं हटा पाए क्योंकि उनके दिमाग में कूड़ा भर गया है। कांग्रेस जनों ने कहा कि प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल समय-समय पर जनविरोधी काम करते रहे हैं अंकिता हत्याकांड में भी उन्होंने अनर्गल बयानबाजी की और अब एक गढ़वाली युवा को पीट कर उन्होंने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री सीएम धामी से अनुरोध किया है कि मंत्री को पद से हटाया जाए उनका यह भी कहना है कि वह पहले भी विधानसभा भर्ती प्रकरण के खलनायक रहे हैं ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल में नहीं रखा जाना चाहिए। समस्त कांग्रेस जनों द्वारा आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सरेआम सड़क पर आमजन के साथ की गई अभद्रता के विरोध में कांग्रेस कमेटी द्वारा आज दिनांक 3 मई, 2023 को हनुमान चौक उत्तरकाशी में सभी कांग्रेस जनों द्वारा श्री प्रेमचंद अग्रवाल और धामी सरकार का पुतला दहन किया गया ।