पूर्व विधायक ने सुनी शिव महापुराण कथा, ग्रामीणों का किया धन्यवाद
बाड़ागड्डी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर में धर्मार्थ समिति मानपुर गिंडा द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा के दसवें दिवस पर आज पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण कथा श्रवण हेतु उपस्थित रहे।
स्थानीय इष्ट गुरु कैलापीर, श्री भैरव देवता, मां पुण्ड्यारी देवी व क्षेत्र के आराध्य श्री हरी महाराज जी के सानिध्य मे हो रहे इस दिव्य शिव महापुराण के दसवें दिन आज कथा व्यास श्री पंकज सेमवाल ने भ्रूण हत्या जैसी कुरुति पर लोगों का ध्यानकर्षण किया। इसके अलावा उन्होंने भगवान शिव के ११ ज्योतिर्लिंगों की कथा सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आयोजक समिति व पूरी ग्रामपंचायत का धन्यवाद कर सुन्दर और दिव्य कथा के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने भगवान हरी महाराज व गुरु कैलापीर से समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी श्रीमती विनीता रावत, संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य उमेश बहुगुणा जी, नगरपालिका सभाषद अजीत गुसाईं, बुद्धि सिंह राणा, पूर्व प्रधान शूरवीर गुसाईं, जयप्रकाश रावत, पूर्व युवा कल्याण अधिकारी मुंसीलाल गुसाईं, भाजपा नेता जगमोहन रावत, प्रताप प्रकाश पंवार, यशपाल सजवाण , भगवान चंद सहित समिति के अध्यक्ष पवन प्रसाद भट्ट सहित समस्त ग्रामीण व आगंतुक उपस्थित रहे।