दिनांक 7 फरवरी 2022 को भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने बताया कि अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला जी ने भानियावाला वार्ड नंबर 10, वाला वार्ड नंबर 2, जॉली ग्रांट वार्ड नंबर 7, विस्थापित वाला वार्ड नंबर 8, जौलीग्रांट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने सभाएं कि व डोर टू डोर संपर्क भी किया। इस दौरान अनेको लोगो ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की ।
अपने संबोधन में उन्होंने डोईवाला में हुए विकास कार्यों के नाम पर मतदान की अपील की उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा आयुष्मान योजना श्रम कार्ड योजना पेंशन योजना बिजली पानी की उचित व्यवस्था की गई है गली गली ढूंढ कर सड़कों का निर्माण किया गया है व व्यापक स्तर पर विकास के कार्य किए गए हैं जिनमें शिक्षा के मद्देनजर डोईवाला में सिपट संस्थान का का प्रारंभ होना कोस्ट गार्ड भर्ती का प्रारंभ होना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बननी भी शामिल है व यदि जनता उनको चुनकर भेजती है तो वे पूर्व की भांति विधानसभा के विकास के कार्य निरंतर जारी रखेगे। जनसंपर्क करने वालों में पूर्व दर्जा धारी करन बोरा, मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल, नगीना रानी, आशा कोठारी, सुषमा चौधरी, ममता नयाल, राजेश भट्ट, शशि नेगी,प्रकाश कोठारी पूर्व क्षेत्र पंचायत कोमल देवी, सभासद ईश्वर सिंह रौथान, आशा सेमवाल ,सभासद हिमांशु राणा रीता नेगी ,पूर्व प्रधान नीलम नेगी, पंकज रावत, अरुण शर्मा, सुभाष रावत, विक्की चौहान, रवि चौहान, मनीष यादव, शेखर कश्यप, अभिषेक लोधी, आदि उपस्थित रहे।