देहरादून। गंगा के मायके उत्तरकाशी के तीन छात्रों को भी भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के खारकिव युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकाल लिया है। यह छात्र शुक्रवार शाम को देहरादून पहुंचे। अब वह शनिवार को अपने अपने घरों के लिय उत्तरकाशी रवाना हो जायेंगे। युद्ध क्षेत्र से बच्चों की सकुशल वापसी पर परिजन एवं रिशतेदारों में खुशी की लहर है। परिजनों ने स्वदेश वापसी कराने में भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के साथ ही भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेद्र रावत, टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय एवं डोईवाला से भाजपा के विधायक प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला क भी आभार जताया जो लगातार विदेश मंत्री एवं यूक्रेन में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहे।
यूक्रेन के खारकिव शहर में मेडिकल की पढ़ाई के लिय अन्य छात्रों के साथ ही उत्तरकाशी शहर के आशुतोष कुडियाल पुत्र भूपेश कुडियाल, अनुभव रावत पुत्र रणवीर रावत एवं अशीश नौटियाल पुत्र गजेंद्र नौटियाल भी थे। यूक्रेन में युद्ध के बाद यह छात्र भी वहां फंस गये थे, इन छात्रों ने बताया कि वह कुछ दिन सुरंग के अंदर रहे,बाहर हो रहे धमाकों से उनकी जान अटकी पड़ी थी। सबसे ज्यादा दिक्कत खाने पीने की हो रही थी, बिजली नहीं होने से मोबाईल से संपर्क भी करना मुशकिल हो रहा था एसे में भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा जब शुरू हुआ तो कुछ उम्मीदे जगी। लेकिन दिक्कत यह थी की बम धमाकों के बीच वह शहर से कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचते।
फिर हिम्मत कर किसी तरह रैलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में सवार हो गये। ट्रेन में यूक्रेन के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी भी की लेकिन वतन लौटने की जीजीविषा ने उन्हें हिम्मत दी और वह किसी तरह पौलॉड के बौर्डर पर पहुंचे, जहां से ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार और भारतीय दूतावास ने उन्हें दिल्ली पहुंचाया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दिल्ली पहुंचने पर उनसे बात की और हाल जाना।
शुक्रवार को यह छात्र सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचे और अब शनिवार को उत्तरकाशी के लिय रवाना होंगे। यूक्रेन से अपने वतन लौटे इन छात्रों के परिजनों भूपेश कुडियाल, रणवीर रावत और गजेंद्र नौटियाल ने बताया कि उत्तरकाशी की जिला अधिकारी लगातार उन्हें ढाढस बंधाते रहे और लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार से संपर्क साधते रहे, इसके लिय उन्होंने जिला अधिकारी का आभार जताया साथ ही ऑपरेशन गंगा के माध्यम से बच्चों की घर वापसी कराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री वी के सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मौजूदा मुख्यमंत्री पुशकर धामी, टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय, गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण एवं डोइवाला से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के प्रयासों के लिय भी उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।