गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लिया नुकसान का जायजा
विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान ने उप जिलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के साथ अतिवृष्टि से प्रभावित धौंतरी सहित डुडा तहसील के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर भूस्खलन एवं मलवा आने से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
बीती रात को हुई भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की खबरें प्राप्त होने के बाद विधायक चौहान ने आज सुबह अधिकारियों के साथ सबसे पहले धौंतरी पहुंचकर कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित मलवे से घिरे आवासीय भवनों का निरीक्षण कर प्रभावितों से भेंट की। भूस्खलन एवं मलवा आने से आवासीय मकानों एवं बिजली के खम्भों एवं खेतों व फसलों को हुए नुकसान का का जायजा लेते हुए विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को प्रभावितों को राहत मुहैया कराने और सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
विधायक ने अधिकारियों के साथ गाजणा एवं धनारी क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली और अधिकारियों को क्षति का तुरंत आकलन कर प्रभावित को यथाशीघ्र अनुमन्य राहत राशि वितरित करने और प्रभावितों की मदद से लिए जरूरी कदम उठाए जाने की अपेक्षा की।
इस दौरान पर एसडीएम डुंडा मीनाक्षी पटवाल सहित, राजस्व, पीडब्ल्यूडी, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।