नई दिल्ली। इस साल के पद्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण (Padma Bhushan) सम्मान से नवाजा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा। गुलाम नबी आजाद को यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र के लिए दिया गया है। पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पूर्व बीजेपी नेता कल्याण सिंह और गीताप्रेस गोरखपुर के अध्यक्ष रहे राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा गया है। कला के क्षेत्र में प्रभा अत्रे को भी पद्मविभूषण दिया गया है. पैरालंपिंक्स में भारत की ओर से भाला फेंक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया (Devendra Jhajharia ) को भी पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।