प्रतापनगर। ग्राम पंचायत कन्याल गांव में आयोजित श्री कृष्ण लीला कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता देवी सिंहपंवार ने कहा कि श्रीकृष्ण ने महाभारत में गीता का उपदेश देकर सच्चाई के साथ खड़े होने कीप्रेरणा दी।उनका यह संदेश आज भी प्रासंगिक है।
पंवार ने कहा कि मौजूदा दौर में गीता के उपदेश एवं श्रीकृष्ण की सामज को जोड़ने के लिए किए गए कार्यों को धरातल पर उतारने की ज्यादा जरूरत है। जिस तरह उन्होंने सत्य के साथ खड़े होकर पांडवों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई,वैसे भूमिका वतैमान में भी निभाने की जरूरत ळै। हर व्यक्ति को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कृष्ण लीला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र पवारजी एवं उनकी टीम के सौजन्य से कंडियाल गांव जाने का शुभ अवसर भी मिला।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाई मुरारी लाल खंडवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, हरीश द्विवेदी सदस्य क्षेत्र पंचायत, जय वीर सिंह बिष्ट, धनपाल सिंह पवार पूर्व क्षेत्र पंचायत कन्डियाल गांव पंढर गांव,मनोज पवार, दिनेश लाल प्रधान देवल, सुंदरलाल आदिशामिल रहे।