उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मा.अध्यक्ष करन माहरा जी का टिहरी दौरा होगा ऐतिहासिक : शान्ति प्रसाद भट्ट, महामंत्री पीसीसी
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने एक प्रेस बयान में कहा कि “21नवंबर 2023 को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मा. अध्यक्ष करन माहरा जी जिला कांग्रेस कमेटी की “जनरल बॉडी मीटिंग” में प्रतिभाग करने नई टिहरी पधार रहे है।”श्री भट्ट ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के मा.अध्यक्ष राकेश राणा ने यह विस्तारित बैठक नई टिहरी में आहूत की है, और जिले के सभी कांग्रेसजनों को बैठक में आमंत्रित किया है।
इस बैठक में जिलेभर से कांग्रेस के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, सहित शहर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तैयारी में जुटी है। बैठक में आगामी निकाय चुनाव, लोकसभा चुनाव सहित पार्टी की मजबूती के लिए विस्तार से सुझाव और मार्गदर्शन लिया जायेगा। इस जनरल हाउस में जो भी प्रस्ताव आयेंगे उन्हे सर्वसम्मति से पारित होने पर लागू किया जायेगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, सहित प्रदेश के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी, विजय सारस्वत,सहित जिले के पीसीसी डेलीगेट, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, अनु जाति जनजाति विभाग, विधि कांग्रेस सहित भारी संख्या में उपस्थिति रहेंगे।