
ग्राम पंचायत पिपलाेगी के लिए स्वीकृत सडक की लंबे समय बाद निविदा प्रकाशित हाेने के बाद ग्रामीणाें की उम्मीद जगी है ग्रामीणाें काे आज सडक निर्माण शुरू कराने काे लेकर 24 दिसंबर का प्रस्तावित चक्काजाम कार्यक्रम भी स्थिगित करना पडा ग्रामीणाें ने सडक निर्माण कार्य हेतु शासन से वित्तीय स्वीकृति दिलवाने पर विधायक विजय पंवार का आभार जताया बता दें कि पट्टी राैणद रमाेली के पिपलाेगी गांव के लिए वर्ष 2016 मे 3 किमी सडक निर्माण की स्वीकृति मिली थी लेकिन लंबे समय से सडक निर्माण कार्य शुरू करवाने के वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन मे लंबित मामले मे काेई ठाेस कार्यवाही न हाेने पर ग्रामीणाें मे भारी आक्राेश बना हुआ था ग्रामीणाें ने विगत माह नवंबर मे प्रतापनगर के विधायक से मिलकर एक माह के भीतर सडक निर्माण कार्य शुरू न हाेने पर उग्र आंदाेलन की चेतावनी दी थी आैर विधायक पंवार द्वारा उन्हे भराेसा दिलाया गया था कि जल्दी ही सडक निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा ग्रामीणाें ने उक्त सडक निर्माण कार्य शुरू न हाेने पर 24 दिसंबर काे लंबगांव मे चक्काजाम करने की चेतावनी दी थी लेकिन शुक्रवार काे सुबह अखबार मे सडक निर्माण कार्य शुरू कराने काे लेकर निविदा प्रकाशित हाेते ही ग्रामीणाें काे अपना चक्काजाम कार्यक्रम स्थिगित करना पडा विधायक विजय पंवार ने कहा कि विभाग काे त्वरित गति से पिपलाेगी गांव की सडक का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये गये हैं उन्हाेने कहा कि जल्दी ही सडक का निर्माण कार्य शुरू करवाकर पिपलाेगी काे सडक सुविधा से जाेडा जायेगा सडक निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए शासन से वित्तीय स्वीकृति दिलवाने पर मंडल अध्यक्ष ञिलाेक रावत, डीसीबी लंबगांव के चेयरमैन सतपाल कलूडा , संजय पैन्यूली , संजय पंवार, राजबीर कंडियाल,राजपाल राणा, नरेश रावत, विजय रावत, आदि लाेगाें ने विधायक विजय पंवार का आभार जताया उधर लाेक निर्माण के ई ई के एस नेगी ने बताया कि जल्दी ही सडक निर्माण कार्य करने का प्रयास कर पिपलाेगी गांव काे सडक सुविधा से जाेडा जायेगा।