घंटाकर्ण मंदिर मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
डी पी उनियाल गजा
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के घंटाकर्ण मंदिर क्वीली डांडा मे नये साल पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमडी, भक्तों ने मंदिर मे पहुँच कर मत्था टेका तथा देवता का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी हर्ष मणी विजल्वाण, दर्शन लाल विजल्वाण, बीरेंद्र विजल्वाण ने घंटाकर्ण की पूजा अर्चना की तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया, भक्तों को देवता के दर्शन करने के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा,ढोल दमाऊ की थाप पर कई लोगों पर देवता भी अवतरित हुए।
मंदिर ट्रष्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण ने बताया कि नव वर्ष पर अब लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं यह सनातन धर्म, एवं संस्कृति के लिए अच्छा संकेत है।मंदिर मे नई टिहरी से सुरकंडा देवी की डोली लेकर भी लोग आये हैं । सुबह से लेकर अपराह्न तक भक्तों का आना जाना लगा रहा,मंदिर मे भोग प्रसाद के लिए होटल आनंदा ग्रुप के अभिनव ने पांच हजार रुपये की धनराशि दी,सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विजय प्रकाश विजल्वाण, अशोक विजल्वाण, धूम सिंह चौहान व्यवस्था मे लगे रहे।