उत्तरकाशी |”द्रोपदी का डांडा” पर्वत चोटी पर हुए हिमस्खलन की दुःखद दुर्घटना मे #लोंथरू गांव निवासी उभरती हुई पर्वतारोही एवेरेस्ट विजेता हमारी बेटी सविता कंसवाल व इसी क्षेत्र की भुक्की निवासी नवमी रावत सहित अन्य प्रशिक्षक/ प्रशिक्षुओं के कालकल्पित होने की हृदयबिदारक खबर मिली है। अभी-अभी तो इस होनहार और बहादुर बालिका ने माउन्ट एवेरेस्ट और उसके समकक्ष पर्वत चोटियों को फतह कर दुनिया मे हमारे उत्तरकाशी का नाम रोशन किया था। लेकिन होनी के आगे सब विवश है! वाकई उत्तरकाशी ने आज अपना उभरता हुआ चमकता हीरा खो दिया।
इस दुःखद क्षण मे उनके माता पिता व परिजनों को गहरी संवेदना! भगवान उन्हे इस दारुल दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मां भगवती इस बहादुर बिटिया को अपने श्री चरणों मे स्थान दें।
ॐ शांति।।