NMOPS राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
NMOPS -National Movement For Old Pension Scheme के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आँनलाइन बैठक हुई संपन्न` जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार *बन्धु* ने तथा संचालन राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञ ने किया। NMOPS के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष/महामंत्री उपस्थित रहे। हाल ही में मोदी सरकार द्वारा घोषित की गई `UNIFEID PENSION SCHEME (UPS) का सभी ने एक स्वर में पुरजोर विरोध किया`। जिसको लेकर इसका मुखर विरोध करने और अपनी जायज मांग `OPS – OLD PENSION SCHEME को लागू करने के लिए सरकार को घेरने की बात कही`।सबका एक मत रहा कि NPS की तरह UPS भी कर्मचारियों के साथ छलावा है जिसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है सभी ने एक स्वर मे कहा कि हमे हुबहू OPS चाहिए न कम न उससे ज्यादा । NMOPS का संघर्ष पुरानी पेंशन की बहाली तक जारी रहेगा। संघर्ष की अगली कड़ी में राष्ट्रीय टीम ने यह तय किया कि ..
1–`29 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय कम्पेन – X(पूर्व में TWITTER )पर #NoNPS_NoUPS_OnlyOPS के साथ पोस्ट करेंगे`
2—-`02 से 06 सितम्बर 2024– देशभर में बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण/कार्यालय कार्य करेंगे`
3—*`15 सितम्बर 2024 – राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक,दिल्ली मे`
4—`26 सितम्बर 2024– सभी जिला मुख्यालयों पर NPS/UPS` के खिलाफ बड़ा प्रर्दशन
5—`इसके बाद भी सरकार अगर OPS बहाल नहीं करती तो अक्टूबर महीने में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन`।
6— `नवम्बर/दिसम्बर में संसद भवन दिल्ली का घेराव करने को लेकर योजना बनाई जाएगी।`
बैठक में NMOPS के सहयोगी सभी राज्यों के अध्यक्ष/महासचिव/प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी और NMOPS के साथ एक साथ आकर पूरे देश में OPS बहाली का आगाज किया।
आपका……
`स्थित प्रज्ञ`
राष्ट्रीय महासचिव
NMOPS,भारत।
जीत मणि पैन्यूली प्रदेश अध्यक्ष NMOPS उत्तराखंड एवं मुकेश रतूड़ी महामंत्री ने
भी ऐलान किया कि उत्तराखंड के अंदर उत्तराखंड प्रदेश की समस्त जनपद इकाई ब्लॉक इकाई सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में जनपद स्तर से जिलाधिकारी के माध्यम से एवं ब्लॉक स्तर से उप जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करेंगे और इस कार्यक्रम का राष्ट्रीय कार्यक्रम के साथ-साथ व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे प्रदेश महामंत्री ने कहा कि समस्त जनपद कार्यकारिणी घोषित कार्यक्रमों को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए सभी विभागों में जाकर संपर्क अभियान चलाएं तथा सभी कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया गया
बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जग मोहन सिंह रावत, प्रांतीय अध्यक्ष महिला उर्मिला द्विवेदी, प्रान्तीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शान्तनु शर्मा, प्रचार-प्रसार सचिव हर्ष वर्धन जमलोकी, अजीत सिंह चौहान, धीरेन्द्र कुमार पाठक, नीरज नौटियाल, अनिल पंवार, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, मंडल मंत्री देवेन्द्र फरस्वाण, उत्तरकाशी से जय प्रकाश विज्लवाण, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, टिहरी गढ़वाल से पूर्ण सिंह राणा, सुशील तिवारी, पौड़ी गढ़वाल से अनुप जदली, रुद्र प्रयाग से एस. एस. राणा, चमोली से मोहन सिंह रावत, देहरादून से हेमलता कजालिया,निर्मल सिंह नेगी, हरिद्वार से सुखदेव सैनी, मनोज बरछीवाल, सदा शिव भास्कर, रंजीत कौर, उधम सिंह नगर से हुकुम सिंह नयाल, पिथौरागढ से बिजेंद्र लुठी, हिमांशु उपाध्याय, अल्मोड़ा से गणेश भंडारी, भुवन चिलवाल, बागेश्वर से लक्ष्मण सिंह कोरंगा, चम्पावत से प्रकाश चंद्र तड़ागी, बाला दत्त पांडे, मदन पाल आदि सम्मिलित थे।