जनपद भ्रमण पर रहेंगे एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) बी. एस. वर्मा
एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति(भूतपूर्व) श्री बी. एस. वर्मा ग्रामीण स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 19 से 24 दिसंबर 2024 तक जनपद के भ्रमण पर रहेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति(भूतपूर्व) बी. एस. वर्मा 19 दिसंबर को अपराहन 12ः30 बजे से विकासखंड सभागार पुरोला में बैठक व जनसुनवाई करेंगे। जबकि 20 दिसंबर को पूर्वाहन 11 बजे से विकासखंड सभागार मोरी में तथा अपराहन 2 बजे से विकासखंड सभागार नौगांव और 21 दिसंबर को पूर्वाहन 11 बजे से विकासखंड सभागार चिन्यालीसौड़ में तथा अपराहन 2 बजे से विकासखंड सभागार डुंडा में बैठक व जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित है।
एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष 22 दिसंबर को हर्षिल प्रवास पर रहेंगे तथा 23 दिसंबर को विकासखंड सभागार भटवाड़ी में पूर्वाहन 11 बजे से बैठक व जनसुनवाई करने के बाद चिन्यालीसौड़ मे रात्रि विश्राम करेंगे। न्यायमूर्ति(भूतपूर्व) श्री बी. एस. वर्मा 24 दिसंबर को प्रातः 10 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस दौरान आयोग के प्रभारी सदस्य सचिव व उपनिदेशक पंचायतीराज उत्तराखंड और आयोग के सदस्य सुबोध बिजल्वाण द्वारा भी जनसुनवाई में प्रतिभाग किया जाएगा।