कर्णप्रयाग। गड़वाल विशवविद्यालय क्षत्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं आइसा के राष्टृीय अध्यक्ष रह चुके इनद्रेश मैखुरी एक बार कर्णप्रयाग क्षेत्र से ताल ठोकेंगे वह वाम दलों के सयुंक्त प्रत्याशी होंगे मैखुरी को जन मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राये रखने वाले नैताओं में शुमार किया जाता है। वह कहतें हैं कि द्वी दिनू की हौर छिन ई खैरी मुट्ठ बोटी की रख। उन्होंने जनता से आह्वन किया की इस बार संघर्षशील ताकतों को अपना आर्शीवाद दें। इनद्रेश मैखुरी कहते हैं कि:-
द्वी दिनू की हौर छिन
ई खैरी मुट्ठ बोटी की रख
तेरी हिकमत आजमाणु बैरी
मुट्ठ बोटी की रख
सच्चू छै तू सच्चो तेरो ब्रह्म लड़े सच्ची तेरी
झुट्ठा द्यबतों कि किलकार्यूंन ना डौर
मुट्ठ बोटी की रख
घणा डालों बीच छिर्की आलु घाम ये मुल्क भी
सेक्कि पालै द्वी घड़ी छिन हौरि
मुट्ठ बोटी की रख
नरेंद्र सिंह नेगी जी के गढ़वाली गीत की पंक्तियाँ, जिसका हिन्दी भावार्थ है :
दो दिनों की और है मुश्किल
मुट्ठी ताने रख
तेरी हिम्मत आजमा रहा है बैरी
मुट्ठी ताने रख
सच्चा है तू, सच्चा तेरा ब्रह्म, लड़ाई सच्ची तेरी
झूठे देवताओं की चीख-ओ-पुकार से मत डर
मुट्ठी ताने रख
घने पेड़ के बीच से भी पहुंचेगी रौशनी(धूप) इस मुल्क भी
कुहासे की यह अकड़, दो पल की और है
मुट्ठी ताने रख
जन संघर्षों में तनी हुई मुट्ठी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से संयुक्त वामपंथ और भाकपा(माले) के प्रत्याशी के तौर पर आपके वोट, सहयोग,समर्थन,आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. बात-संवाद, चर्चा-परिचर्चा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
अधिक से अधिक शेयर करें।