साईबर सुरक्षा विषय पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार साईबर क्राईम और डिजिटल अरेस्ट विषय पर तीन दिवसीय साईबर सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पूरे जनपद भर में साईबर सुरक्षा विषय पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम/शिविर, प्रभात फेरी, रैलियां एवं नुक्कड़-नाटक आयोजित किए जा रहे है।
शुक्रवार को तहसील परिसर से साईबर सुरक्षा अभियान के तहत सीनियर सीविल जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेन्द्र सिंह ने वृहद जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली तहसील परिसर शुरू होकर गोमती पुल, एसबीआई तिराहा होते हुए केएमओयू बस स्टेशन पर समाप्त हुई। पराविधिक कार्यकर्ता एवं एनसीसी कैंडेट ने संयुक्त रूप से वृहद रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इससे पूर्व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पराविधिक/ अधिकार मित्रों की बैंठक लेते हुए
उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में साईबर सुरक्षा अभियान के तहत विधिक जागरुकता शिविर, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी एवं रैलियां आयोजित कर अधिक से अधिक आम जनमानस को साईबर क्राईम विषय पर जागरुक करने के निर्देश दिए।