बसूंगा गाँव मे रंग लाई शराबबंदी की मुहीम
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने महिलाओं का सम्मान कर ऐसे फैसले की सराहना की।
बीते दिनों उत्तरकाशी के नजदीकी गांव बसूंगा के ग्रामीणों ने आम बैठक कर शादी, व्याह व चुड़ाकर्म जैसे कार्यक्रमों मे शराबबंदी का प्रस्ताव पास किया था, जिस उपरांत बैठक के बाद हुई पहली शादी सादगी व पौराणिक रीति के साथ संपन्न हुई। ग्रामीणों की इस अभिनव पहल पर अपने गांव पहुंचे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी ग्रामीणों की जमकर सराहना की व ऐसे फैसले को सामाजिक समरसत्ता के लिए जरूरी बताया। बसूंगा पुूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का भी पैतृक गाँव है। इस दौरान उन्होंने कहा की वे पहले से ही शादी व्याह मे बेफिजूल खर्चे व शराबबंदी के खिलाफ रहे है, जिसकी शुरुआत उनके गाँव से ही होना उनके लिए भी गौरवांवित करने वाला है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से इस मुहीम को पूरे क्षेत्र मे लागू करने की अपील की।