अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(AICC) के माननीय सदस्यों की सूची जारी हो गई है, इस सूची में उतराखंड़ से 30 वरिष्ट नेता निर्वचित हुए है, और 13वरिष्ट नेताओ को सहयोजित (co opted) किया गया है, कुल 43वरिष्ट नेता पार्टी की सर्वोच्च सूची में जगह बना पाए है।सूची जारी होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ में अपने नेताओं श्री करन माहरा, श्री यशपाल आर्य, श्री हरीश रावत, श्री प्रीतम सिंह, श्री गणेश गोदियाल सहित सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाओ देने की होड़ मच गई है,सोशल मीडिया में बधाईयो के मैसेज/पोस्ट खूब छाए हुए है उतराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी टॉप नेताओं को पार्टी की सर्वोच्च कमेटी में जगह मिली है। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल ने सभी एआईसीसी के निर्वाचित/सहयोजित नेताओ को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है, और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है, यदपि टिहरी जिले से किसी ब्राह्मण चेहरे को जगह नहीं मिलने से कार्यकर्ताओ में थोडा मायूसी भी दिखी किन्तु जनपद टिहरी गढ़वाल से दो वरिष्ट नेताओं श्री विक्रम सिंह नेगी माननीय विधायक प्रतापनगर,और पूर्व मंत्री श्री शूरवीर सिंह सजवान को निर्वाचित होने पर टिहरी कांग्रेस ने बधाई शुभकामनाएं दी है।
जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत,प्रमुख प्रताप नगर प्रदीप रमोला,पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला, श्रीमती सीमा कृशाली, पूर्व पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार, पूर्व प्रतियाशी नरेंद्र चंद रमोला, पीसीसी डेलीगेट नरेन्द्र सिंह राणा, मुरारीलाल खंडवाल, मुशरफ अली, देवेंद्र नौडियाल, जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा बेग,ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, रमेश लाल, साब सिंह सजवान, दर्शनलाल नौटियाल, बरफ चंद रमोला, लक्ष्मी जोशी, भरत बुटोला, सुरेंद्र सिंह रावत,शहर अध्यक्ष चबा शक्ति जोशी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार,NSUI जिलाध्यक्ष हरिओम भट्ट, आदि कांग्रेसजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।