उत्तराखंडसामाजिक

मातृ दिवस पर कई लोगों को किया जाएगा सम्मानित

22 फरवरी को लमगांव में आयोजित होगा कार्यक्रम

प्रतापनगर राजकीय इंटर कॉलेज लम्बगांव में प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच की एक बैठक मंच के अध्यक्ष श्री धूम सिंह रांगड जी की अध्यक्षता में हुई,जिसमें तमाम विषयों पर चर्चा हुई,साथ ही आगामी 22 फ़रवरी को कस्तूरबा गांधी दिवस /मातृ दिवस के अवसर पर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में,नशा उन्मूलन के क्षेत्र में व अन्य तमाम कुरीतियों के खिलाफ लडने वाले ,आदि सम्मानित जनों को मंच के द्वारा सम्मानित किया जाएगा, सम्मानित प्रबुद्ध लोगों के नाम के लिए एक पैनल का गठन किया गया पैनल के सदस्य जल्द ही ऐसे सम्मानित लोगों के नामों का पैनल तैयार करेगा।साथ ही नागरिक सम्मान मंच कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया,क्षेत्र के सभी लोगो से मंच के इस कार्यक्रम में सहयोग की अपील की गई साथ ही अध्यक्ष श्री धूम सिंह जी ने कहा कि आगामी बैठक में सम्मानित होने वाले महानुभावों के नामों की घोषणा की जाएगी,साथ ही कहा कि प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच की आगामी बैठक 7 फ़रवरी को राजकीय इंटर कॉलेज लम्बगांव में होगी।

आज की बैठक को नागरिक सम्मान मंच के कॉर्डिनेटर वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश कुडियाल जी द्वारा वर्चुअली भी संबोधित किया गया,आज की बैठक का संचालन प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के महासचिव श्री द्वारिका प्रसाद भट्ट जी ने किया।कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मंच के सलाहकार श्री मुरारी लाल खंडवाल जी,पूर्व बी डी सी सदस्य व रैका पट्टी के संयोजक सैन सिंह पंवार जी,लम्बगांव के व्यापार संघ के अध्यक्ष व पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह राणा जी,नगर पंचायत लम्बगांव अध्यक्ष के प्रतिनिधि व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री रोशन रांगड जी,राज्य आंदोलन कारी व पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री कुवर सिंह पंवार जी, नागरिक सम्मान मंच के भदुरा पट्टी संयोजक व लिखवार गांव के प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली, बौंसाड़ी के प्रधान प्रतिनिधि श्री सुमेर सिंह रावत जी,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि श्री त्रेपन सिंह रावत जी,श्री नत्थी सिंह रावत जी,श्री बृज लाल जी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button