उत्तराखंड

बैग लेस डे पर विद्यालय में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

टिहरी जनपद में विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत मॉडल विद्यालय रा0इं0कॉलेज थत्यूड में आज दिनांक_ 27.4.2024 को माह के अंतिम शनिवार में बस्ता रहित दिवस में अनेक कार्यक्रम विद्यालय में संपन्न किए गएl के00एल0शाह के सेवानिवृत होने पर स्काउट एवं गाइड का प्रभार मदन मोहन सेमवाल को ब्लॉक सचिव और जनपद मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया l मदन मोहन सेमवाल के कुशल नेतृत्व में स्काउट गाइड के छात्र/ छात्राओ ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं स्काउट प्रतिज्ञा के साथ जागरूकता रैली भी निकल गई lमीडिया प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं को तंबाकू गुटका, मध्य निषेध ,शराब के दुष्परिणाम भी बताया गया l

सभी को अपने आस पास के क्षेत्र में सभी स्काउट एवं गाइड को इसके विरोध में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाय। नवीन शिक्षण सत्र 2024_25 में शिक्षण कार्य के साथ-साथ विद्यालय मे अनुशासीत हो कर प्रत्येक स्काउट गाइड को विद्यालय की हर क्रियाकलापों में सक्रिय योगदान करेंगे l नित्य प्रति दिन कुछ ना कुछ भलाई का कार्य करने का प्रयास करेंगे l इस अवसर पर स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने “हम कौन स्काउट गाइड के नारे लगाए”स्काउट हमें देश की एकता से लेकर जीवन शैली में निखार लाने का काम करती हैl स्काउट गाइड में आकर छात्र का जीवन बदल जाता है छात्र-छात्राओं को हस्तशिल्प, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई l विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सोनी द्वारा गत वर्ष के शिक्षण कार्य व विद्यालय की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया गया साथ यह सभी को बधाई दी गई और नए शिक्षण सत्र में पुनः मिलकर विद्यालय के हित में एकजुट होकर प्रयास करने का संदेश दिया गया l छात्रों के अनुशासन में रहने का संदेश दिया गया साथी व्यायाम अध्यापक श्री दिनेश गुसाई ने सभी छात्रों को निर्धारित गणवेश में और अनुशासन में रहने की हिदायद दी गई अनुशासनहीनता कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस के साथ ही इंगलिश प्रवक्ता अनिल विष्ट जी द्वारा इंगलिश स्पीकिंग डे मे छात्र/छात्राओ को हर शिनवार को विधालय में कराया जाता हैं जो की बहुत ही सराहनीय प्रयास है सभी छात्रों में एक उत्साह का माहौल बना हुआ है और इसमें बड चढ़ कर प्रतिभा कर रहे हैं हमारे विद्यालय में गतवर्ष से हर शनिवार को इंग्लिश स्पीकिंग डे एवं बाल सखा कार्यक्रम निरंतर चलता आ रहा है जिससे कि विद्यालय में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है l आज इंगलिश स्पाइकिंग में प्रतिभाग करने वाले निम्न छात्र, शिवाश थपलियाल 12A, आदित्य साजवान,12A, कार्तिके नौटियाल 12B, स्नेहा पुंडीर 12आदि। निम्न शिक्षक साथी उपस्थित रहे विमल नौटियाल, भोला दत्त सेमवाल, राकेश जोशी, खुर्शिद अली, शहजाद अली, मनोज कुमार, अमरनाथ नैथानी, अर्चना चोरीशिय, अतर सिंह नेगी, रविन्द्र कुमार, राम लखन वर्मा, नीतू जोशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button